पिछले कुछ दिनों से जिले में अवैध माइनिंग व ओवरलोड टिप्परों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा चलाई गई स्पेशल मुहिम के तहत अब तक 29 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 3 भगोड़ों को भी पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। इस संबंधी एसएसपी रोपड़ डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि ओवरलोड वाहन जिनमें टिप्पर, ट्रक शामिल हैं के 292 चालान किए गए व 24 मामले ऐसे टिप्परों व ट्रकों वालों के खिलाफ दर्ज किए गए, जोकि रोड पर बिना वजह अपनी गाड़ी को रोककर आवाजाई में विघ्न डाल रहे थे। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 283 के तहत मामले दर्ज किए गए। इसी तरह दोपहिया व चौपहिया वाहनों के पिछले 3 माह में 3857 चालान किए गए।
एसएसपी ने रोपड़ पुलिस की पिछले 3 माह की कारगुजारी दिखाते हुए बताया कि रोपड़ पुलिस ने पिछले 90 दिन में एनडीपीएस एक्ट (नशा विरोधी एक्ट) के तहत कुल 31 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें 95 किलो 600 ग्राम भुक्की, 5 किलो 960 ग्राम अफीम, 3 किलो 190 ग्राम गांजा, 65 ग्राम हेरोइन, 180 नशीले इंजेक्शन, 68 ग्राम नशीला पाउडर, 30 ग्राम चरस, 10 ग्राम समैक, 2365 नशीली गोलीयां, 197 ग्राम नशीली गोलियां बनाने वाला साल्ट, 200 नशीले कैप्सूल व 10 नशीली बोतलें बरामद की हैं।
लूटपाट व चोरी के मामलों में 11 आरोपी गिरफ्तार, सामान किया बरामद
इसी तरह अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पिछले 90 दिन में 54 मामले दर्ज किए गए और 54 आरोपी गिरफ्तार किए गए। इनसे 5 लाख 21 हजार एमएल, 6 लाख 39 हजार देसी शराब, 48 हजार लीटर नाजायज शराब व 4600 लीटर लाहण बरामद की गई। इसी तरह जुआ एक्ट के तहत 23 मामले दर्ज किए गए अौर 27 आरोपी गिरफ्तार किए।
इन मामलों में कुल 54 हजार 710 रुपए की रिकवरी भी की गई। इसी तरह जिले में पिछले 3 माह में कुल 8 लूटपाट व चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनसे 11 आरोपी गिरफ्तार भी किए गए हैं। इनमें से 1 फॉरच्यूनर कार, 3 मोटर साइकिल, 3 एसी बरामद किए गए। इसी तरह पिछले 3 माह में कुल 2687 दरखास्त एसएसपी के पास आई, जिनमें से 2174 दरखास्तों का निपटारा कर दिया गया। आरटीआई सैल में कुल 424 दरखास्त मिलीं थीं, जिनमें से 399 का निपटारा कर दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mGKCqW
via IFTTT


