Saturday, 31 October 2020

ओवरलोड टिप्परों पर पुलिस का डंडा 292 के चालान, 24 पर किए पर्चे दर्ज, 95 किलो भुक्की, 6 किलो अफीम, 2365 नशीली गोलियां और कई हजार लीटर शराब पकड़ी

पिछले कुछ दिनों से जिले में अवैध माइनिंग व ओवरलोड टिप्परों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा चलाई गई स्पेशल मुहिम के तहत अब तक 29 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 3 भगोड़ों को भी पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। इस संबंधी एसएसपी रोपड़ डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि ओवरलोड वाहन जिनमें टिप्पर, ट्रक शामिल हैं के 292 चालान किए गए व 24 मामले ऐसे टिप्परों व ट्रकों वालों के खिलाफ दर्ज किए गए, जोकि रोड पर बिना वजह अपनी गाड़ी को रोककर आवाजाई में विघ्न डाल रहे थे। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 283 के तहत मामले दर्ज किए गए। इसी तरह दोपहिया व चौपहिया वाहनों के पिछले 3 माह में 3857 चालान किए गए।


एसएसपी ने रोपड़ पुलिस की पिछले 3 माह की कारगुजारी दिखाते हुए बताया कि रोपड़ पुलिस ने पिछले 90 दिन में एनडीपीएस एक्ट (नशा विरोधी एक्ट) के तहत कुल 31 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें 95 किलो 600 ग्राम भुक्की, 5 किलो 960 ग्राम अफीम, 3 किलो 190 ग्राम गांजा, 65 ग्राम हेरोइन, 180 नशीले इंजेक्शन, 68 ग्राम नशीला पाउडर, 30 ग्राम चरस, 10 ग्राम समैक, 2365 नशीली गोलीयां, 197 ग्राम नशीली गोलियां बनाने वाला साल्ट, 200 नशीले कैप्सूल व 10 नशीली बोतलें बरामद की हैं।

लूटपाट व चोरी के मामलों में 11 आरोपी गिरफ्तार, सामान किया बरामद

इसी तरह अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पिछले 90 दिन में 54 मामले दर्ज किए गए और 54 आरोपी गिरफ्तार किए गए। इनसे 5 लाख 21 हजार एमएल, 6 लाख 39 हजार देसी शराब, 48 हजार लीटर नाजायज शराब व 4600 लीटर लाहण बरामद की गई। इसी तरह जुआ एक्ट के तहत 23 मामले दर्ज किए गए अौर 27 आरोपी गिरफ्तार किए।

इन मामलों में कुल 54 हजार 710 रुपए की रिकवरी भी की गई। इसी तरह जिले में पिछले 3 माह में कुल 8 लूटपाट व चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनसे 11 आरोपी गिरफ्तार भी किए गए हैं। इनमें से 1 फॉरच्यूनर कार, 3 मोटर साइकिल, 3 एसी बरामद किए गए। इसी तरह पिछले 3 माह में कुल 2687 दरखास्त एसएसपी के पास आई, जिनमें से 2174 दरखास्तों का निपटारा कर दिया गया। आरटीआई सैल में कुल 424 दरखास्त मिलीं थीं, जिनमें से 399 का निपटारा कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
292 challans of police on overload tippers, registered leaflets on 24, 95 kg of Bhukhi, 6 kg of opium, 2365 drugs and several thousand liters of liquor caught


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mGKCqW
via IFTTT

शोभायात्रा का चौड़ा बाजार में किया स्वागत

भगवान वाल्मीकि महाराज के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में रामलीला मैदान दरेसी से निकाली गई विशाल शोभायात्रा का चौड़ा बाजार में पहुंचने पर प्रधान बिट्टू गुंबर एवं साथियों द्वारा पुष्प वर्षा से शानदार स्वागत किया गया। इस दौरान भंडारा लगाया गया। शोभायात्रा के प्रमुख सेवक विजय दानव, चौधरी यशपाल, लव द्रविड़, राजिंदर हंस, मोहनवीर चौहान, नेताजी सोंधी आदि को सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विजय दानव एवं साथियों ने बिट्टू गुम्बर और साथियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर टीनू सलारिया, विजय लायलपुरी, राघव लायलपुरी, मोनू, उत्तम सिंह, राजू भाईचारा, पिंकी लायलपुरी आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3edyKtD
via IFTTT

संगत ने प्रकट दिवस पर भंडारा लगाया

भाई एकलव्य यूथ फेडरेशन के प्रधान राहुल डुलगच की अगुवाई में भगवान वाल्मीकि महाराज के प्रकट दिवस पर महाराज नगर में भंडारा लगाया गया। भंडारे मेंं कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, मेयर बलकार सिंह संधू, ईश्वरजोत सिंह चीमा ने भगवान वाल्मीकि महाराज की प्रतिमा केे सम्मुख ज्योति जला कर लंगर का उद्घाटन किया। इस मौके पर पार्षद परविन्दर सिंंह, शीला दुगरी, सरपंच बलजिन्दर सिंह, चिराग थापर, कृष्ण मोहन शुक्ला, प्रीत राजधानी, पप्पल कपूर, नरेश शर्मा, चरनजोत सिंह, कुलदीप, विवेक सूद, अमन सौदे, मनदीप, नीरज सरसवाल, करन चौहान, साहिल सौदे, सुमित चंडाल्या मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38cokJZ
via IFTTT

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस पर निकाली शोभायात्रा

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। अमरीक सिंह रोड स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा को वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने रवाना किया और वाल्मीकि भाईचारे को बधाई दी। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए 80 फुट रोड कपास मंडी में संपन्न हुई। इस दौरान बहुत की सुंदर ढंग से सजाई झांकी आकर्षण का केंद्र रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Procession taken out on Lord Valmiki's manifest day


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34LkRzW
via IFTTT

बिना कोरोना टेस्ट डाक्टर ने पॉजिटिव बताया फिर बोला-मजाक किया था, ऑडियाे वायरल

कोरोना के नाम पर मरीजों को गुमराह कर अस्पताल में दाखिल करने व मरीजों के परिजनों से पैसे बटोरने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। इसी तरह का एक मामला बठिंडा वासी अशोक कुमार सिंगला के साथ अजीत रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ। इसमें जब मरीज के परिजनों ने मरीज को अस्पताल से छुट्टी देने के संबंध में अस्पताल के डाक्टर से संपर्क किया तो उन्हें कहा गया कि कोरोना पॉजिटिव केस होने के कारण अस्पताल में ही रखना पड़ेगा।

जब परिजनों ने अपनी मजबूरी बताई व कहा कि उन्हें इमरजेंसी है व अस्पताल से छुट्टी लेना जरूरी है तो डाक्टर ने कहा कि यह मरीज के लिए रिस्क है। मामले में परिजनों की तरफ से अस्पताल पर आरोप लगाया कि जब कोरोना टेस्ट किया ही नहीं गया तो फिर पॉजिटिव या नेगेटिव होने की बात कहां से आ रही है तो इसके बाद डाक्टर ने फिर से मरीज के परिजनों को फोन कर कहा कि वह तो मजाक कर रहा है। यही नहीं इसके बाद डाक्टर अपने स्टाफ के कर्मी को फोन पर हिदायत देता है कि जब तक मरीज दाखिल रहा उसका बिल बना दो व डिस्चार्ज कर दो।

मरीज व डाक्टर के बीच हुई उक्त बातचीत की ऑडियो सोशल मीडिया में जहां वायरल हो रही है वहीं परिजनों ने इस बाबत राज्य के सेहत मंत्री व सिविल सर्जन को ऑडियो व लिखित शिकायत देकर शहर में कोरोना बीमारी के नाम पर हो रही लूटपाट को रोकने व इस तरह के अस्पताल संचालकों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि इससे पहले भी जिले में कई अस्पताल संचालकों के खिलाफ शिकायतें मिलती रही है कि वह महामारी के इस दौर में मरीजों को जहां भयभीत कर मनमानी फीस व चार्ज वसूल कर रहे हैं वहीं विरोध करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाने की धमकियां दी जा रही है।

शिकायत मिली ताे हाेगी कार्रवाई : सीएस
सिविल सर्जन डा. अमरीक सिंह संधू ने कहा कि मोबाइल पर वायरल हुई ऑडियो के बारे में पता चला है, इस संबंध अगर मरीज की ओर से कोई भी लिखित शिकायत आएगी तो विभाग द्वारा अवश्य कार्रवाई की जाएगी। फिर भी इस मामले की जांच करवाई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35R4KA7
via IFTTT

आज बिजली बंद रहेगी

पावरकाॅम की ओर से बिजली लाइनों के रखरखाव की कड़ी में 1 नवंबर को 66 केवी ग्रिड सब स्टेशन सिविल लाइंस से चलते 11 केवी सिविल लाइंस फीडर और 11 केवी एक्सप्रेस फीडर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक के लिए बंद रखा जाएगा। इन फीडर से चलने वाले सिविल लाइंस, कोर्ट कांम्पलेक्स, सिविल कांम्पलेक्स, दूरदर्शन केंद्र, टीवी टावर एरिया, पुडा कॉलोनी मार्केट, मंदिर वाली गली आदि इलाके में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3210A7I
via IFTTT

विदेश भेजने के नाम पर की 12.35 लाख रुपए की धोखाधड़ी, केस दर्ज

भास्कर न्यूज|
कोटफत्ता पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख 35 हजार रुपए की ठगी मारने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में गुरशरण सिंह वासी चनारथल ने पुलिस को दी शिकायत में तीन लोगों के नाम दर्ज किए थे लेकिन इसमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि जांच में दूसरे व्यक्ति का नाम गलती से लिखवाने की बात सामने आई।

फिलहाल पुलिस ने जांच में दोनों को बाहर निकाल दिया व एक व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में कहा गया कि सुखजीत कौर वासी कोटबख्तू ने संदीप सिंह, सुखजीत कौर व मंदीप कौर के साथ मिलकर उसके भाई जगजीत सिंह को वर्क वीजा परमिट दिलवाकर आस्ट्रेलिया भेजने का दावा किया था।

इस काम के बदले में उक्त लोगों ने उससे 12 लाख 35 हजार रुपए की राशि वसूल कर ली व बाद में उसे आस्ट्रेलिया भी नहीं भेजा व न ही दी गई राशि वापस की गई। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की तो इसमें पता चला कि शिकायतकर्ता ने मनदीप कौर का नाम गलती से लिख दिया था वहीं संदीप सिंह की काफी समय पहले मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने सुखजीत कौर के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31ZE2UP
via IFTTT

2 नवंबर को जंगलात मंत्री के घेराव का एलान

जंगलात वर्कर्स यूनियन की शनिवार को बठिंडा नर्सरी में अहम बैठक बुलाई गई। जिला प्रधान जसपाल सिंह जस्सी ने कहा कि प्रांतीय कमेटी के फैसले के अनुसार 2 नवंबर को नाभा में जंगलात विकास व पंजाब सरकार के खिलाफ जंगलात वर्करों की मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें जंगलात वर्कर्स यूनियन बठिंडा के भी सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। विशेष तौर पर बैठक में शामिल हुए प्रांतीय महासचिव जसवीर सिंह ने कहा कि यूनियन की ओर से जंगलात मंत्री से प्रांतीय कमेटी की ओर से कई बार बैठक की गई लेकिन वर्करों की मांगें मानकर अभी तक लागू नहीं की गई जिससे सभी में रोष है।

प्रांतीय कमेटी के फैसले के अनुसार 2 नवंबर को जंगलात मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के हलका नाभा में रोष रैली की जा रही है जिसमें प्रदेश भर के तमाम जंगलात वर्कर शामिल होंगे। इसके बाद नाभा में पक्का मोर्चा लगाया जाएगा।
जिला महासचिव अमृतपाल सिंह ने तमाम सदस्यों को प्रदेश स्तरीय रैली में शामिल होने के लिए लामबंद किया। बैठक में जसविंदर सिंह, हरनेक सिंह, भजन सिंह, अंग्रेज सिंह, मेजर सिंह, जसविंदर सिंह, पंजाब सिंह, कर्मजीत सिंह, गुरतेज सिंह आदि ने शिरकत की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2THaqXE
via IFTTT

26 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले

शनिवार को 26 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनके साथ ही संक्रमितों की संख्या 7103 हो गई है। चिंता की बात ये है कि अब टेस्ट कराने वाला हर चौथ व पांचवें व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही है। पिछले सात दिनों के दौरान मिले मामले यही दर्शा रहे हैं। फिलहाल 5681 कोरोना संक्रमित अब तक स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

वहीं शनिवार को 14 कोरोना संक्रमित ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए हैं। सिविल सर्जन बठिंडा डा. अमरीक सिंह संधू ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना सैंपलिंग में कमी आई है। पहले एक दिन में एक हजार से अधिक सैंपलिंग की जा रही थी, लेकिन इधर त्योहारी सीजन के कारण लोग टेस्ट करवाने के लिए कम संख्या में पहुंच रहे हैं। इस संबंध में जल्द ही संबंधित नोडल अफसरों के साथ बैठक कर सैंपलिंग बढ़ाने पर जोर देने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने अपील की कि सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए मास्क का प्रयोग करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37U2N8C
via IFTTT

लेनदेन की रंजिश में फायरिंग, केस

पैसों के लेनदेन को लेकर तीन लोगों के दो व्यक्तियों के साथ मारपीट करने व फायरिंग करने के मामले में पुलिसने केस दर्ज किया है। कोटफत्ता पुलिस के पास हरचंद सिंह वासी गांव यात्री ने शिकायत दर्ज करवाई है कि जगसीर कुमार और रंजीत सिंह वासी माइसरखाना के साथ उसका पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में गत दिवस उक्त लोगों ने उसे रास्ते में रोककर मारपीट कर घायल कर दिया।

इसी तरह तलवंडी साबाे पुलिस के पास प्रशोत्तम सिंह वासी तलवंडी साबाे ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका कलकत्ता सिंह वासी तलवंडी साबाे के साथ पैसों का लेन देन चल रहा था व दी गई राशि में अधिक ब्याज वसूलने को लेकर विवाद हुआ। इसी विवाद में उक्त आरोपी उसकी दुकान में जबरन दाखिल हुआ व गाली गलोच करना शुरू कर दी। विरोध करने पर उस पर रिवाल्वर से फायर कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

रंजिश व फसल तुलाई को लेकर हवाई फायरिंग

बुढलाडा|दो गुटों में हुई फायरिंग और आपसी लड़ाई को लेकर पुलिस ने दोनों पक्ष के करीब 15 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव मंढाली के कुछ व्यक्ति गांव टाहलिया के खरीद केंद्र में फसल लेकर आए,वहां दो गुटों में फसल पहले तोलने को लेकर झगड़ा हो गया।

जिसमें दोनों गुटों के झगड़े दौरान फायरिंग भी हुई व कुछ व्यक्ति जख्मी हो गए। जांच अधिकारी थाना बोहा के एएसआई रघवीर सिंह ने बताया कि दोनों गुटों में पहले से आपसी रंजिश थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्ष के करीब 15 व्यक्तियों जगरूप सिंह, पोला सिंह,प्रिथा सिंह, तरसेम सिंह,सर्बजीत सिंह,हरमीत सिंह,जगतार सिंह, गोरा सिंह ओर दरबारा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oOjnNk
via IFTTT

376 डेंगू मरीजाें में 316 शहरी क्षेत्र से, गांवों से 60 पॉजिटिव, निगम की लापरवाही शहरवासियों पर भारी

कोरोना के साथ अब डेंगू का डंक भी लोगों को परेशान करने लगा है। शहर में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी है। इसके बावजूद शासन-प्रशासन की नींद नहीं टूटी। जिले में करीब दो माह पूर्व ही डेंगू ने शहर में दस्तक दे दी थी। इसका कहर अभी भी जारी है। इसके बावजूद एंटी लार्वा स्प्रे कराकर लोगों को इस घातक बीमारी से बचाने के उपाय नहीं किए जा रहे हैं।

पद पर बैठे लोगों को यहां तक पता नहीं है कि कहां-कहां से डेंगू के मरीज अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। सिर्फ सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों का ही डाटा सेहत विभाग के पास है। वहीं जिस विभाग की लार्वा नष्ट करने की जवाबदेही है, उसके पास राशि का अभाव है। जहां पर मलेरिया विभाग के मुख्य अफसर भी बैठते हैं, वहां का इलाका भी डेंगू से नहीं बचा है।

नगर निगम भी फॉगिंग के नाम पर सिर्फ बयानबाजी तक ही सीमित है। गिने-चूने इलाके में ही फॉगिंग कराई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम द्वारा सिर्फ शेड्यूल जारी किया जाता है, अगले दिन फॉगिंग शुरू की जाती है, फॉगिंग करने वाले कर्मचारी मनमर्जी अनुसार तेज रफ्तार गाडी से धुंआ उड़ाते हुए निकल जाते हैं। यही कारण है कि बठिंडा शहरी क्षेत्र में 316 डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है वहीं ग्रामीण क्षेत्र मात्र 60 मरीज मिले हैं।

निजी अस्पतालों में 200 से अधिक मरीज
डेंगू से पिछले माह माडल टाउन वासी एक महिला को लुधियाना अस्पताल में इलाज दौरान जान गंवानी पड़ी। शहर के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में इन दिनों 200 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 150 से अधिक मरीज अपना इलाज करा चुके हैं। बावजूद इसके डेंगू के डंक से निबटने की दिशा में सिस्टम सोया हुआ है।

शहर में कई स्थानों पर डेंगू के मच्छर पनप रहे हैं, लेकिन इनके सफाए के लिए न स्वास्थ्य विभाग अलर्ट दिख रहा और न नगर निगम। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल में 17 बेड का डेंगू वार्ड तैयार किया गया है। वहीं मलेरिया विभाग की ओर से शहरवासियों को डेंगू की बीमारी प्रति जागरूक करने के लिए अभी तक कोई मुहिम शुरू नहीं की गई।

पॉश इलाकों में भी खतरा
एडीज मच्छर एसी कूलर, फ्रिज के अंदर जमा पानी में पनपता है। लिहाजा वीआईपी क्षेत्रों में भी इसके प्रति सचेत रहने की जरूरत है।


यूं संभव है इलाज
डेंगू बुखार का इलाज लक्षण के आधार पर किया जाता है। बुखार, उल्टी, पेट दर्द, सिर दर्द और कमजोरी दूर करने के लिए दवाएं दी जाती हैं। मरीज की नब्ज और ब्लड प्रेशर की निगरानी की जाती है। प्लेटलेट्स दस हजार से कम होने पर डॉक्टर प्लेटलेट्स चढ़ाने की सलाह देते हैं।

कुछ कार्यक्रमों पर कोरोना प्रभाव पड़ा
सिविल सर्जन बठिंडा डा. अमरीक सिंह संधू ने कहा कि लोग कोरोना के साथ-साथ डेंगू के प्रति भी सावधान रहें। स्वच्छता पर ध्यान दें और मच्छर से बचकर रहें। उन्होंने बताया कि विभाग की मलेरिया विंग की टीम क्षेत्र में लारवा की जांच के साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रही है। कोरोना के कारण विभाग के कुछ जरूरी कार्यक्रमों पर प्रभाव पड़ा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
376 dengue patients from 316 urban areas, 60 positive from villages, negligence of corporation heavy on city dwellers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35UYqY2
via IFTTT

नवंबर के दूसरे हफ्ते तक स्कूलों में नया सिलेबस: चेयरमैन

पंजाब स्कूल शिक्षा बाेर्ड के चेयरमैन डाॅ. योगराज ने दावा किया है कि नया सिलेबस प्रदेश के स्कूलों में नवंबर के दूसरे हफ्ते तक पहुंच जाएगा। यह आश्वासन उन्होंने रेकग्नाइज एंड एफिलिएटेड स्कूल एसेसिएशन (रासा) के शिष्टमंडल के साथ मीटिंग के दौरान दिया।

रासा के प्रधान डाॅ रविंदर सिंह मान, चेयरमैन प्रिं. गुरदीप सिंह रंधावा औैर महासचिव सजीत कुमार बबलू की अगुवाई में एक शिष्टमंडल बाेर्ड के चेयरमैन डाॅ योगराज औैर उप-चेयरमैन डाॅ. वरिंदर भाटिया से मिला। इस दौरान एफिलिएटेड स्कूलों काे आ रही समस्याओं पर विचार किया गया।

मीटिंग में मुख्य रूप में पांचवीं, आठवीं, दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं स्कूल स्तर करवाने या सेल्फ सैंटर बनाने की मांग उठाई गई। चेयरमैन ने रासा पदाधिकारियों काे भरोसा दिया कि नया सिलेबस समय पर पहुंचाने के साथ साथ ही परीक्षा नीति और डेटशीट उनकी सलाह से ही बनाई जाएगी। इसी के साथ ही बाेर्ड के अधिकारियों काे निर्देश दिए कि हर दाे महीने बाद रासा के पदाधिकारियों से मीटिंग कर उनकी समस्याओं काे हल किया जाए।

सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स को करवाई जाएगी कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी
शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अब कंपीटिटिव एग्जाम की भी तैयार करवाएगा। इसके तहत विभाग ने उड़ान कंपीटिटिव एग्जाम सीरीज (मेडिकल व नाॅन मेडिकल) शुरू की है। डीईओ सतिंदरबीर सिंह ने बताया कि विभाग की तरफ से 11वीं और 12वीं क्लास के लिए यह याेजना शुरू की गई है। विद्यार्थी जेईई, एम्ज, नीट, कैट, बीएससी (नर्सिंग व आनर्ज), सीईटी, बिटसैट, आईआईटी, पैरामेडिकल एंट्रैंस टेस्ट, बैचलर ऑफ पब्लिक हेल्थ समेत अन्य कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी करेंगे।

इस सीरीज के तहत विद्यार्थियों की सुविधा लिए फिजिक्स, बायाेलाेजी, गणित व कैमिस्ट्री विषयाें की शीटें तैयार करके हर राेज विभाग के फैसबुक पेज, पंजाब एजूकेयर एप और व्हाटसएप ग्रुपाें में भेजेंगे। इसमें शामिल 10 प्रश्न विद्यार्थी काे हल करने हाेंगे। इसके जिला स्तर पर मेंटर लगाए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
New syllabus in schools till second week of November: Chairman


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mGJa7Y
via IFTTT

एसजीपीसी के खिलाफ धरना देने वाले संगठन फिर संघर्ष को तैयार

एसजीपीसी मुख्यालय के बाहर कई दिन तक धरना देने वाली सिख जत्थेबंदियों फिर से संघर्ष को तैयार हो गई है। जत्थेबंदियों के नुमाइंदों ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के खिलाफ 10 नवंबर को संघर्ष की नई रणनीति बनाने का ऐलान कर दिया है। पंथक नेता बलबीर सिंह मुच्छल ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने साजिश के तहत गुरु ग्रंथ साहिब जी के 328 पावन स्वरूप गायब किए गए थे। इसलिए जांच रिपाेर्ट में दोषी पाए गए व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई करवाने के लिए जत्थेबंदियों की ओर से मोर्चा लगाया गया था। मगर एसजीपीसी ने 24 अक्टूबर को उन पर हमला कर दिया। घटना में घायल हुए लोगों को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jMO6GL
via IFTTT

बटाला की 70 वर्षीय हरजीत कौर के गतके के आगे जवान भी पस्त

गुरु नगरी अमृतसर के संस्थापक गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर शनिवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सजाये गए नगर कीर्तन में बटाला की बुजुर्ग हरजीत कौर (70 वर्षीय) ने गतके के जौहर दिखाकर जवानों को भी पस्त कर डाला।

गतके की कला से हरजीत ने सबको हैरान कर दिया। हरजीत काैर ने बताया कि उसे बचपन से ही खेलाें में दिलचसपी रही है। इसी दाैरान उसने गतका सीखा था। इसीलिए आज तक उनका शरीर तंदुरुस्त है। गतका के कारण उसने खुद को कभी सुरक्षित नहीं समझा, क्योंकि वह खुद अपनी रक्षा करने में सक्षम है। उन्हाेंने कहा कि माता-पिता काे चाहिए कि लड़कियाें काे पढ़ाई और घर के काम के साथ-साथ गतका की ट्रेनिंग जरूर दिलाएं। माैजूदा समय में लड़कियाें के खिलाफ बढ़ रहे अपराधाें काे राेकने में यह अहम भूमिका निभा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mEynuZ
via IFTTT

अब ओटीपी नहीं तो सिलेंडर नहीं, इंडेन की बुकिंग 77189-55555 पर, त्योहारों में जिले के 1 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को परेशानी दे सकता है नया फरमान

1 नवंबर से जिले के करीब 1 लाख गैस उपभोक्ताओं को घरेलू सिलेंडर लेने के लिए ओटीपी सिस्टम अपनाना होगा। यह सिस्टम उपभोक्ताओं के लिए परेशानी देने वाला साबित हो सकता है, क्योंकि अगर डिलीवरीमैन को ओटीपी नहीं दे पाए तो सिलेंडर भी नहीं मिलेगा। इसी के साथ तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अपना आईवीआरएस से बुकिंग नंबर भी बदल दिया है। अब इंडेन के उपभोक्तााओं को बुकिंग के लिए 77189-55555 नंबर पर कॉल करनी होगी।

ऑटाे अपडे हो जाएगा रिकॉर्ड
नए नंबर पर उपभोक्ताओं की बुकिंग पुराने के रिकॉर्ड के आधार पर हो जाएगी। वहीं अगर किसी की रजिस्ट्रेशन पहले नहीं हुई तो उसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा। इसके लिए गैस उपभोक्ता को आईडी जो 16 नंबरों की है, वो बुकिंग पर कॉल करने के बाद दर्ज करना होगा। इसके बाद उपभोक्ता अपने आधार कार्ड नंबर या एसवी का नंबर डायल करना है, तभी नंबर रजिस्टर हो सकेगा, जबकि सिलेंडर की बुकिंग के लिए उपभोक्ता का मोबाइल नंबर कंपनी में रजिस्टर्ड होना आवश्यक हो गया है।

डिलीवरीमैन को देने होगा ओटीपी
ओटीपी व्यवस्था में यह होगा कि आपको उक्त नए नंबर पर गैस बुकिंग करना होगा। गैस बुकिंग के बाद बिल कटेगा। इसके बाद सिलेंडर आएगा। इस बीच बिल कटते ही एक ओटीपी जनरेट होगा। जब सिलेंडर लेकर स्टाफ आपके घर आएगा तब आपको बताना होगा कि मोबाइल पर जो ओटीपी आया है, उसका नंबर क्या है।

ओटीपी न पहुंचने पर होगी दिक्कत
नई व्यवस्था में सिर्फ एक प्रक्रिया बढ़ रही है वह है ओटीपी की। इसमें यह होगा कि यदि किसी का मोबाइल बंद है या आउट ऑफ रेंज है, या चार्ज नहीं हो पाया तो आप ओटीपी नहीं देख पाएंगे। जब आप ओटीपी नहीं बता पाएंगे तब आपको सिलेंडर नहीं मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now OTP if not cylinder, booking Indane on 77189-55555, new decrees may give trouble to more than 1 lakh consumers of the district during festivals


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HIersD
via IFTTT

68 दिन बाद कोरोना से 24 घंटे में कोई मौत नहीं, 11 नए केस, 23 अगस्त के बाद पहली बार 24 घंटे में किसी की मौत नहीं

कोरोना का कहर थोड़ा कम होता दिखाई दे रहा है। करीब 68 दिनों के बाद 24 घंटे में कोरोना से कोई भी मौत नहीं हुई है, जबकि शनिवार को 11 मरीज पॉजीटिव पाए गए। 9 मरीज आम कम्यूनिटी से आए है, जबकि 2 मरीज संपर्क में आने वाले शामिल है। जिले में कुल मरीजों की संख्या 11874 हो चुकी है, जबकि 11119 मरीज रिकवर होकर घर जा चुके है।

एक्टिव केस 301 है। मरने वालों की संख्या 454 है। पिछले कुछ दिनों से कम हो रही मरीजों की संख्या से लोगों को इससे थोड़ी राहत लगती नजर आ रही है। इससे पहले 23 अगस्त 2020 को कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई थी। पिछले एक सप्ताह में कोरोने के कारण मरने वालों का आंकड़ा भी काफी कम होता जा रहा है। पिछले एक सप्ताह में 15 मरीजों की मौत हुई है। उधर, तरनतारन में शनिवार को 2 नए केस मिले हैं।

70 फीसदी लोग सेहत विभाग से खुद के संक्रमित होने की बात छिपा रहे

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था है। इसके अलावा सेहत विभाग ने लोगों को घरों में भी रहकर इलाज करवाने की व्यवस्था करवाई है। इसके विपरीत कुछ लोग ऐसे भी हैं जो न तो अस्पताल जाते हैं और न ही विभाग की निगरानी में घरों में इलाज करवा रहे हैं।

यह वह लोग हैं जो खुद को विभाग से छिपाना चाहते हैं। छिपाने के चक्कर में यह संक्रमित लोग गंभीर भी हो रहे हैं। इस वक्त जो नए मामले आ रहे हैं उनमें से 70 फीसदी से अधिक ऐसे ही लोग हैं। गुरु नानक देव अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. जेपी अत्री खुद मानते हैं कि लोग खुद को छुपाते हैं। खुद ही अपने तौर पर इलाज करने लगते हैं। इस दौरान यह लोग गाइडलाइन भी फालो नहीं करते और गंभीर होने के बाद अस्पताल आ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Z5fL1
via IFTTT

पीजीआई से एक साथ रिटायर हुए तीन डॉक्टर, इस दौरान के उनके अनुभव और जिंदगी से जुड़े किस्से...

प्रो. अनिल भंसाली: इंडोक्रायोनोलाॅजी डिपार्टमेंट में 33 साल सेवाएं दीं और 17 साल तक इस डिपार्टमेंट का एचओडी रहा। संभवत: सबसे लंबी हेडशिप रही। हालांकि, अब रिटायर होने के बाद एक साल की एक्सटेंशन मिल गई है। भारत सरकार की ओर से मुझे जो एक्सटेंशन दी गई है, इस दौरान बचे हुए कामों को पूरा करने की कोशिश करूंगा। अपने 33 साल के काम से संतुष्ट हूं। स्टेम सेल थैरेपी के जरिए डायबिटीज का इलाज ढूंढा।

हिंदुस्तान में पहली बार पीजीआई में इस थैरेपी से डायबिटीज का इलाज शुरू किया गया। इसमें डायबिटीज से पीड़ित मरीज के स्टेम सेल निकालकर उनके पेंक्रियाज में इंजेक्ट करते हैं। स्टेम सेल पेंक्रियाज में इंसुलिन बनाने वाली कोशिकाओं की कार्यक्षमता को बढ़ा देते हैं। इससे शरीर में शुगर की मात्रा सामान्य हो जाती है और डायबिटीज कंट्रोल हो जाती है। इस तकनीक से सैंकड़ों को लोग ठीक हुए।

इस दिशा में अभी और काम करने की आवश्यकता है, जो एक्सटेंशन मिली है, इस अवधि में इस पर आगे और नया करने की कोशिश जारी रहेगी। इंडोक्रायोनोलाॅजी में 500 से अधिक पेपर प्रकाशित हो चुके हैं। जो इस फील्ड में सबसे अधिक माने जाते हैं। अगर आप 10 हजार स्टेप रोजाना पैदल चलते हैं और आधा घंटा एक्सरसाइज करते हैं तो डायबिटीज समेत अन्य बीमारियों से बचे रह सकते हैं।

1986 में किया था पीजीआई जॉइन...
1986 में जब मैंने पीजीआई जॉइन किया तो मैं उस समय अकेला फेकल्टी मेंबर था। मेरी देखरेख में डिपार्टमेंट बढ़ा। सात फेकल्टी और 10 रेजिडेंट्स डॉक्टर जुड़े। इन सभी डॉक्टर्स को डायबिटीज से जुड़ी विभिन्न बीमारियों एक्सपर्टीज के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम हुए। आज पीजीआई के इंडोक्रायोनोलाॅजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स की पहचान देश ही नहीं विदेशों में भी है।

जहां तक ओपीडी का सवाल है तो 1986 में जब मैं अकेला था तो उस समय भी रात 9 बजे तक ओपीडी चलती थी। आज जब पूरा डिपार्टमेंट है तब भी रात 8 बजे तक ओपीडी चलती है। इसकी वजह यह है कि चंडीगढ़ में डायबिटीज के मरीजों की संख्या बिगड़ती लाइफ स्टाइल के कारण तेजी से बढ़ रही है। यहां पर 100 में 14 लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं।

प्रो. सविता:
कोरोना के कारण पूरा नहीं हुआ जिरियाट्रिक सेंटर का सपना...

पीजीआई में मैंने बतौर रेजिडेंट डॉक्टर जॉइन किया था। करीब 40 साल के बाद मैं इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट से बतौर हेड ऑफ दी डिपार्टमेंट रिटायर हुईं। यह मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे जिरियाट्रिक सेंटर को स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन कोरोना के चलते यह प्रोजेक्ट रुक गया।

मेरा पीजीआई में अपने डिपार्टमेंट हाईपरटेंशन पर ज्यादा काम रहा। चंडीगढ़ के लोगों का लाइफ स्टाइल और शहरों की तुलना में थोड़ा अलग है। यही वजह है कि यहां पर बीपी के मरीज ज्यादा हैं। मेरी यही सलाह है कि सैर करें और लाइफ स्टाइल सुधार लें। लिकर, धूम्रपान न करें तो बीपी पर काबू पा सकते हैं।

प्रो. राकेश कोछड़ :एसिड पीकर आई लड़की की फूड पाइप नष्ट हो गई थी, जान बचा सके क्योंकि वह वक्त पर पीजीआई आई

जुलाई 1979 में पीजीआई जॉइन किया। मेरा सारा वक्त एसिड पीकर आने वाले युवाओं या अन्य आयुवर्ग को ठीक करने में गुजरा। मैं कई दफा भावुक भी हुआ। एक बार एक लड़की को इलाज के लिए पीजीआई लाया गया। लड़की की फूड पाइप डैमेज हो गई थी। दरअसल, भाई-बहन के बीच बहस हो गई थी तो लड़की ने नाराज होकर अमोनिया फास्फेट पी लिया था।

अच्छी बात यह थी कि बच्ची जल्दी इलाज के लिए आ गई। उसका समय पर इलाज किया गया और वह ठीक हो गई। एक बार 20 साल का बच्चा पीलिया की शिकायत के साथ आया। जब उसके टेस्ट करवाए तो उसका लीवर काफी हद तक डैमेज हो चुका था। मेरे चेंबर में उसके चाचा खड़े थे। उन्होंने कहा कि यह शराब पीता था। मैं हैरान रह गया कि 20 साल का बच्चा इतनी शराब पी गया कि उसका लीवर फेल हो गया।

मैंने उस बच्चे के चाचा से कहा कि इसके पिता कहां हैं तो पता चला कि वे बाहर बैठे हैं। वे गांव के सरपंच थे। मैंने उन्हें बुलाया। बच्चे के पिता ने बताया कि वे रोज शराब पीते थे, जब उनका बच्चा 12 साल का था तो शौक-शौक में कह देते थे आजा काका-काका दो-दो पेग ला लइये...। आठ साल से लगातार बच्चा पिता के साथ शराब पी रहा था। मैं हैरान रह गया। कुछ समय तक उसका इलाज चला और वह बच्चा नहीं बच पाया। उस समय मैं भावुक हुआ और आंखें नम हो गईं। लोग यह कहते हैं कि दो पैग शराब मेडिसिन के समान है। मेरी सलाह है कि शराब न पीना ही बेहतर है।

450 से अधिक पेपर प्रकाशित हुए...
गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी में मेरे 450 से अधिक पेपर पब्लिश हुए हैं। अपने काम से संतुष्ट हूं। मोहम्मद रफी के गीत सुनना पसंद है। इसके अलावा मीनिंगफुल पंजाबी फिल्में देखते हैं। क्रिकेट खेलने का नहीं, देखने का शौक है। गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी डिपार्टमेंट रहते हुए कई डॉक्टर तैयार किए जो आज जिपमर हॉस्पिटल और पुडुचेरी में मरीजों का बेहतर इलाज कर रहे हैं।

श्रीनगर के सरकारी हॉस्पिटल में भी यहां पर तैयार डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं। आपका शरीर तभी स्वस्थ रहता है जब आपका पेट ठीक हाे। इसके लिए आपको रोजाना दो से तीन लीटर पानी पीना चाहिए। एक्सरसाइज करनी चाहिए। समय पर खाना खाना चाहिए। वहीं, समय पर सोना और समय पर उठना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jJBZKr
via IFTTT

सुखना में आज से उठाइए बोटिंग का लुत्फ, कोरोना संक्रमण से बचाव के पूरे प्रबंध

सुखना लेक में आज से बोटिंग शुरू हो रही है। यहां पर बोटिंग के लिए आने वाले लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में न आएं, इसके लिए पूरे प्रबंध किए गए हैं। शनिवार को प्रत्येक बोट से लेकर लाइफ सेविंग जैकेट्स तक सैनिटाइज किए गए।

228 दिन के बाद रविवार को लोग फिर से बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। सुबह करीब 9 बजे से बोटिंग शुरू हो जाएगी। कोरोना के चलते 18 मार्च को यहां पर बोटिंग बंद कर दी गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Enjoy boating from today onwards, complete arrangements to prevent corona infection


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oJyYgX
via IFTTT

डॉक्टर से हाथापाई की, केस दर्ज हुआ तो लोगों ने हाईवे किया जाम

ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से हाथापाई करने के आरोप में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ धारा 353, 186 और 294 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने खरड़ निवासी बलजिंदर सिंह व मनमीत सिंह को अस्पताल परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया। दोनों 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हैं।

आरोपी पक्ष क्रिश्चियन कम्युनिटी से संबंधित है जिसके चलते पुलिस कार्रवाई से नाखुश आरोपी पक्ष की मदद के लिए पंजाब भर से क्रिश्चियन कम्यूनिटी के लोग खरड़ में एकत्रित हुए। उन्होंने दर्ज हुई एफआईआर को खारिज करने और पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग को लेकर प्रशासन को सूचित किए बिना खरड़ बस स्टैंड के मेन चौराहे पर चंडीगढ़-खरड़ हाईवे पर शाम करीब 4:15 बजे ट्रैफिक जाम कर दिया।

जब तक पुलिस व प्रशासन मौके पर स्थिति को नियंत्रण कर पाता तब तक देर हो चुकी थी। हाईवे पर 5 किमी लंबी वाहनों की लाइन लग गई। एसएसपी के आश्वासन के बाद करीब 2 घंटे बाद जाम खोला गया। प्रदर्शन के चलते खरड़-लुधियाना हाईवे, खरड़- कुराली हाईवे, खरड़-लांडरां हाईवे व खरड़-मोहाली हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। जाम खुलने के बाद करीब डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक सुचारू करने में पुलिस को जद्दोजहद करनी पड़ी।

29 अक्टूबर को हुई थी दो गुटों में मारपीट:

खरड़ के स्वराज नगर में क्रिश्चियन कम्युनिटी से संबंधित पास्टर रूपिंदर कौर और रंजीत कौर 29 अक्टूबर की रात अपनी बहन के घर प्रार्थना करने के लिए गई थी। जहां पर पड़ोस में एक पंजाब पुलिस का एएसआई गुरदेव सिंह रहता है। रूपिंदर कौर के अनुसार उक्त एएसआई ने एक्टिवा पार्क करने को लेकर विवाद किया और खुद को एक कांग्रेसी नेता का सुरक्षाकर्मी बताकर धाैंस जमाने लगा।

इन महिलाओं ने आरोप लगाया कि उक्त पुलिसकर्मी ने शराब पी रखी थी और इन लोगों को धर्म परिवर्तन करने वाला बता कर जलील करने लगा। जिसके चलते दोनों गुटों में झगड़ा हो गया। एएसआई व उसके लड़के ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान घर में मौजूद 3 बच्चों से भी मारपीट की गई। एक की टांग फ्रैक्चर हो गई। मारपीट के दौरान जख्मी हुई महिलाएं व बच्चों को सिविल अस्पताल खरड़ लाया गया।

जहां डॉक्टर ने इनकी जांच की। इस दौरान उक्त पुलिसकर्मी व उसका बेटा भी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच गए। रात को रूपिंदर कौर द्वारा अपने अन्य समर्थकों को अस्पताल में बुला लिया गया। ड्यूटी पर तैनात डॉ. नवजोत के साथ दुर्व्यवहार किया गया।

डॉक्टर को कहा गया कि एएसआई गुरदेव सिंह के शराब के नशे में होने के भी सैंपल लिए जाएं। इनका आरोप था कि डॉक्टर किसी कांग्रेसी मंत्री के दबाव में एएसआई को बचाने की कोशिश कर रहा है। इसी कके चलते डॉ. नवजोत के साथ हाथापाई की गई।

एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे...
जाम की सूचना मिलने पर डीएसपी खरड़ रुपिंदरदीप कौर सोही, एसएचओ सिटी भगवंत सिंह, एसएचओ घडुआं कैलाश बहादुर, सन्नी एन्क्लेव चाैकी इंचार्ज अजय कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज कुलवंत सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने लोगों को धरना खत्म करने के लिए कहा।

लेकिन सभी एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। डीएसपी ने प्रदर्शनकारियों की लीडर के साथ मीटिंग की, लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद एसएसपी मोहाली से फोन पर बात करवाई तो एसएसपी ने निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद दो घंटे के बाद धरना समाप्त किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35SmfQn
via IFTTT

कत्ल और मारपीट मामले में वॉन्टेड अपराधी पकड़ा, एक देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद

मोहाली के बलौंगी एरिया में कत्ल और सेक्टर-36 थाना एरिया में मारपीट के मामलों में वॉन्टेड अपराधी को ऑपरेशन सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान धनास के रहने वाले बलवंत के रूप में हुई है। बलवंत के पास से एक देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। अब ऑपरेशन सेल की टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

बताया गया कि बलवंत जेल से पैरोल पर बाहर आया हुआ है। घटना के समय ऑपरेशन सेल को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर टीम ने इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की अगुवाई में नाका लगाया। नाका धनास-पीजीआई रोड पर लगाया गया था। इसी दौरान आरोपी बाइक से आया। नाका देखकर वह वापस मुड़ गया और बाइक वहीं छोड़ पैदल ही जंगल की ओर भागा। ऑपरेशन सेल की टीम ने उसका पीछा कर उसे घेर लिया।

रेप, लूट के मामले में हो चुकी है सजा...

आरोपी के खिलाफ 9 मामले दर्ज हैं। जिसमें उसे रेप, लूट और डकैती के मामलों में सजा भी हो चुकी है। वह पैरोल पर बाहर आया था। जिसके बाद उसने दोबारा मोहाली में एक कत्ल कर दिया। ऑपरेशन सेल की टीम ने आरोपी से पूछताछ की है। जिसमें उसने बताया कि वह देसी कट्टे को मुज्जफरनगर से लेकर आया था। आरोपी के खिलाफ सारंगपुर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31Xk5h5
via IFTTT

मेडिकल की पढ़ाई की, साइंस की टीचर लगी और अब इकोनॉमिक्स पढ़ाएगी

(गौरव भाटिया) गुरप्रीत कौर (बदला हुआ नाम) ने 1992 में यूटी एजुकेशन डिपार्टमेंट में बतौर साइंस टीचर नौकरी जॉइन की। 28 साल से गवर्नमेंट स्कूल में 9वीं-10वीं के स्टूडेंट्स को साइंस पढ़ा रही हैं, लेकिन अब 11वीं-12वीं के स्टूडेंट्स को इकोनाॅमिक्स पढ़ाएंगी।

खास बात है कि उन्होंने खुद 11वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन में इकोनाॅमिक्स पढ़ी ही नहीं है। गुरप्रीत अकेली नहीं हैं, बल्कि इनके जैसे 101 टीचर हैं। इन्होंने न तो ग्रेजुएशन और न बीएड में वे सब्जेक्ट्स पढ़े, जिन्हें अब पढ़ाना होगा।

यह सब कुछ अब इसलिए होगा, क्योंकि एजुकेशन डिपार्टमेंट 101 टीचर्स को प्रमोट करने जा रहा है। इन टीचर्स को टीजीटी से पीजीटी यानी लेक्चरर बनाया जा रहा है। इस मामले में कॉमर्स की एक टीचर ने कैट में याचिका दायर की और कैट ने इस पर स्टे दे दिया। बुधवार को ही एजुकेशन डिपार्टमेंट ने 101 टीचर्स की प्रमोशन लिस्ट में से कॉमर्स के टीचर्स को प्रमोट करने पर रोक लगा दी।

पुराने ढर्रे के नियमों को नहीं बदला गया...

एजुकेशन डिपार्टमेंट ने 1991 में भर्ती के नियम बनाए। इन नियमों के तहत अगर किसी टीचर ने किसी सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएशन की है तो वह उस सब्जेक्ट में पीजीटी बन सकता है। नियमों में यह नहीं लिखा गया कि जिस सब्जेक्ट में उसे प्रमोट किया जाना है, वह सब्जेक्ट उसने ग्रेजुएशन और बीएड में भी पढ़ा हो।

यही वजह है कि एक टीचर जिसने खुद 11वीं, 12वीं मेडिकल में की, फिर बीएससी की और बाद में एमएससी कर ली। इस टीचर ने साइंस पढ़ाना शुरू कर दिया और कायदे से यही बनता था, लेकिन जॉब के साथ में कॉरेस्पॉन्डेंस एमकाॅम कर ली।

अब वे 11-वीं-12वीं काे काॅमर्स पढ़ाएंगी। बड़ा सवाल यह है कि जब टीचर ने स्कूल और ग्रेजुएशन लेवल पर खुद कॉमर्स नहीं पढ़ी। सिर्फ पोस्ट ग्रेजुएशन के दम पर वे कैसे 11वीं-12वीं के स्टूडेंट्स को कॉमर्स पढ़ाएंगी।

चंडीगढ़ एजुकेशन के दोहरे मापदंड...

नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने नियम बनाए और चंडीगढ़ प्रशासन ने उसे 2001 में फॉलो किया। इनके तहत अगर टीचर के पास बीएड में वह सब्जेक्ट नहीं है, जो पोस्ट ग्रेजुएशन मे है तो वह उस सब्जेक्ट में नौकरी नहीं हासिल कर सकता।

एजुकेशन डिपार्टमेंट ने अपने नियमों में यह लिख दिया कि अगर भर्ती होगी तो उस सब्जेक्ट में टीचर की पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ यह भी देखा जाएगा कि उसने बीएड में वह सब्जेक्ट पढ़ा या नहीं। हालांकि जब बात प्रमोशन की आती है तो बीएड को दरकिनार किया जाता है और सिर्फ यह देखा जाता है कि पोस्ट ग्रेजुएशन की है।

डिग्री लेने के ये नियम...

नियमों के मुताबिक अगर किसी ने एक पोस्ट ग्रेजुएशन की है तो दूसरी पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए जरूरी नहीं कि वह सब्जेक्ट ग्रेजुएशन में पढ़ा हो। इसी वजह से टीचर्स ने एक से ज्यादा पोस्ट ग्रेजुएशन की है, लेकिन यूनिवर्सिटी डिग्री देते हुए यह नहीं कहती कि डिग्री लेने वाला बतौर टीचर पढ़ा सकता है।

चंडीगढ़ ने नहीं बदले नियम: 2018 में पंजाब में कई टीचर्स प्रमोशन लेकर कॉमर्स लेक्चरर बन रहे थे, जिन्होंने बीकाॅम नहीं की लेकिन एमकाॅम कर ली। पंजाब सरकार ने नियम बना दिया कि बीएड में संबंधित सब्जेक्ट पढ़ा होना चाहिए, जिसमें कि वे लेक्चरर लगना चाहते हैं। लेकिन चंडीगढ़ ने इसे फॉलो नहीं किया।

मौके का फायदा उठाते टीचर्स:
साइंस टीचर इकोनॉमिक्स में इसलिए लेक्चरर बनने के लिए तैयार हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि साइंस में प्रमोशन की सीट नहीं है। ऐसे में वे उस सब्जेक्ट में अपना नाम डाल देते हैं, जिसमें एमए की हो। कई ऐसे हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा एमए की है।

हम 1991 के रिक्रूटमेंट रूल्स के हिसाब से चल रहे हैं। जिस सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएशन की है, उसमें टीचर लग सकता है। जरूरी नहीं कि वह सब्जेक्ट उसने ग्रेजुएशन में पढ़ा हो। इसी वजह से बिना बीकॉम किए टीचर्स ने एमकॉम की है और वह कॉमर्स के स्टूडेंटस को पढ़ाएंगे।
आरएस बराड़, डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यू ओपीडी मरीजों के लिए तैयार, शनिवार को किया सेनेटाइज


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3elaFB9
via IFTTT

नकाबपोश दो युवकों ने फाइनेंसर को ऑफिस में घुसकर मारे चाकू

यूटी पुलिस के ऑफिसर चाहे लाख दावे करें। लेकिन शहर का माहौल इस समय अफरा तफरी का बना हुआ है। आए दिन शहर में गोली चल रही हैं और लोगों से लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। ऐसा ही एक वाक्या सामने आया जब शनिवार रात को एक फाइनेंसर को दो नकाबपोश युवकों ने चाकू मारकर उसके गले से चेन छीन ली गई।

घटना के बाद एसएचओ सेक्टर-34 और बुड़ैल चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। लेकिन देर रात तक उनके पास हमलावरों का कोई भी सुराग नहीं था। वहीं मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है जबकि घायल फाइनेंसर सेक्टर-32 के अस्पताल में दाखिल है। बताया कि फाइनेंसर सेक्टर-51 का रहने वाला बिंद्रा है। वह काफी लंबे समय से सेक्टर-44 की मार्केट में अपना फाइनेंस का ऑफिस चला रहा था।

सवाल: पिस्टल होने के बावजूद चाकू से हमला क्यों किया
घटना शनिवार रात की है जब दो युवक आए दोनों ने नकाब पहने हुए थे और आते ही उनके ऊपर चाकू से वार कर दिया, जिसके बाद उनकी गले में पहनी सोने की चेन लूटकर चले गए। वहीं मामले में पुलिस जांच कर रही है कि कहीं यह रंजिश में हमला तो नहीं करवाया गया है।

हालांकि फाइनेंसर का कहना है कि हमलावरों के पास पिस्टल भी मौजूद थी। लेकिन पुलिस इसमें जांच कर रही है कि पिस्टल होने के बावजूद चाकू से हमला क्यों किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइनेंसर के ऑफिस के बाहर फर्श पर बिखरा पड़ा खून।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mztpjc
via IFTTT

वीगनिज्म पर भारत में गूगल सर्च दोगुनी, मांसाहार के साथ दूध से बनी हर चीज से तौबा


via Dainik Bhaskar /national/news/google-search-doubling-veganism-in-india-than-meat-milk-with-milk-curd-butter-desi-ghee-animal-husbandry-accounts-for-83-of-the-worlds-cultivated-land-calories-are-only-18-127867957.html

Friday, 30 October 2020

केंद्र सरकार के साथ किसानों की यह आर-पार की जंग : किसान नेता

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ रेलवे स्टेशन पर दिया जा रहा धरना शुक्रवार को 30वें दिन में प्रवेश कर गया। इस मौके किसानों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। इस रेल रोको अांदोलन को किसान नेता गुरनाम सिंह जसड़ां, रुपिंदर सिंह रूपा, सुरजीत सिंह ढेर ने संबोधन करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जो कानून पास किए गए हैं, यह किसान विरोधी हैं।

इससे खेती नहीं बचेगी। आज देश भर में किसान इन काले कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। यह किसान मोदी सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ रहे हैं। आंदोलन को और तेज करने के लिए 5 नवंबर को चक्का जाम किया जाएगा। इसके साथ ही 26 और 27 नवंबर को दिल्ली का घेराव किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए 31 नवंबर को जिले के किसान संगठनों की मीटिंग रेलवे स्टेशन पर की जाएगी।


उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में यह कानून पास करवा दिया कि जो किसान पराली को आग लाएगा उसको पांच साल की सजा और एक करोड़ जुर्माना होगा। किसान नेताओं ने कहा कि 51 फीसदी प्रदूषण फैक्ट्रियां फैला रही है जबकि किसानों का प्रदूषण नाममात्र है।

पराली को आग लगाना किसान का कोई शौक नहीं है। वह मजबूरी में पराली जलाता है क्योंकि पराली को संभालने के लिए किसान का खर्चा बहुत आता है। इस मौके सतनाम सिंह माजरी जट्‌टां, कुलवंत सिंह सैनी सराड़ी, जैलदार गुरचरन सिंह रोपड़, कुलविंदर सिंह पंजोला, अवतार सिंह पुरखाली, राम लोक बहादरपुर, रणजीत सिंह पतियाल, निर्मल सिंह लोदीमाजरा, दलजीत कौर, हरदीप सिंह राए, रूपी गिल माजरी जट्‌टां, जसपाल सिंह पंजोला, शरनजीत सिंह पंजोला व बंटी रोपड़ मौजूद थे।


इसी तरह टोल प्लाजा पर किसानों द्वारा दिया जा रहा धरना आज 22वें दिन में प्रवेश कर गया। यहां जैलदार सतविंदर सिंह चैडीयां, सरपंच सतनाम सिंह बहरामपुर, दिलवर सरपंच पुरखाली, अवतार सिंह, सुखविंदर सिंह, मेवा सिंह, जरनैल सिंह, हरमन सिंह, हरदीप सिंह, बरिंदर सिंह, बलजीत सिंह, जसपाल सिंह, मनदीप सिंह, आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jJEMmP
via IFTTT

दूसरे दिन भी नहीं हुई खरीद, रोपड़ मंडी में 3 दिन से धान बेचने के लिए बैठे किसानों ने किया हाईवे जाम

बारदाने की कमी के चलते शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी रोपड़ मंडी में धान की खरीद नहीं हुई। सुबह मंडी पहुंचे किसानों ने शाम तक धान खरीदे जाने का इंतजार किया लेकिन जब शाम तक भी खरीद न हो पाई तो गुस्साए किसान पहले मार्केट कमेटी के सचिव से मिले और बाद में उन्होंने भट्‌ठा साहिब चौक पर नेशनल हाईवे पर शाम 5:45 बजे से लेकर 6:45 तक करीब एक घंटा रोड जाम किया। किसानों ने मंडी में खरीद न होने पर अधिकारियों के खिलाफ रोष व्यक्ति किया।

इस रोड जाम के दौरान सड़क पर वाहनों की लाइनें लग गई। वहीं एक एंबुलेंस भी काफी समय जाम में फंसी रही। किसानों ने कुछ आढ़तियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ आढ़तियों के पास बारदाना पड़ा है लेकिन वह जानबूझकर बारदाना नहीं दे रहे। इससे किसान और भी परेशान हैं। 2 दिन हो गए हैं, वह मंडी में रुल रहे हैं। इसके बाद मौके पर पहुंचे रोपड़ मार्केट कमेटी के चेयरमैन मेवा सिंह गिल ने आश्वासन दिया कि 6 हजार बोरी मंडी में आढ़तियों के पास पहुंच गई है और अभी तुलाई करवाकर धान की भरवाई शुरू करवाई जाएगी। इसके बाद किसानों ने वहां से धरना उठाया। इस दौरान डीएसपी (आर) तलविंदर सिंह भी अपनी पुलिस पार्टी के साथ वहां पहुंच गए।


धरने के दौरान बैठे किसान जसवीर सिंह आलमपुर, हरबंस सिंह झल्लीयां, करतार सिंह गुनोमाजरा, बलबीर सिंह बाड़ासलोरा, गुरनाम सिंह हुसैनपुर, हरचंद सिंह माहलां झल्लीयां ने कहा कि वह 3 दिन से मंडियों में धान की फसल लेकर बैठे हुए हैं। आढ़तियों द्वारा कहा जा रहा है कि बारदाना नहीं है। जिसके चलते फसल की खरीद नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि मंडियों में आढ़तियों द्वारा नमी अधिक दिखाकर फसल में काठ लगाई जा रही है जोकि किसानों के साथ धक्का है।

किसान नेता बोले- आढ़तियों ने जानबूझकर सुबह तक तुलाई न करने का फैसला लिया

किसान नेता गुरमेल सिंह बाड़ा, कुलवंत सिंह सैनी, कुलविंदर सिंह पंजोला, गुरप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह माहला, अवतार सिंह पुरखाली, अमरीक सिंह, तरलोचन सिंह हुसैनपुर ने कहा कि बारदाना न होने के कारण बड़ी समस्या आ रही है।

आढ़तियों ने आपस में मीटिंग करके सुबह तक कांटा न करने का फैसला लिया है जबकि पनग्रेन एजेंसी के पास बारदाना पड़ा है। जानबूझकर आढ़तियों ने ऐेसा फैसला लिया है। जिससे किसानों में रोष बढ़ गया और उन्होंने धरना लगा दिया। उन्होंने कहा कि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार हर तरफ से फेल है क्योंकि धान में नमी का बहाना बनाया जा रहा है जबकि असली सच्चाई बारदाने की कमी है जिसे मार्केट कमेटी पूरा नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी को बारदाने का पहले ही प्रबंध करना चाहिए था।

जब तक बारदाना नहीं मिलता, तुलाई नहीं होगी : आढ़ती

इस संबंधी बात करने पर आढ़ती एसोसिएशन रोपड़ मंडी के अध्यक्ष स्वतंत्र कौशल ने कहा कि वह अपनी एसोसिएशन के साथ हैं। जब तक सभी आढ़तियों को बारदाना नहीं मिलता, तब तक तुलाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मंडी में ज्यादातर आढ़तियों के पास इस समय बारदाना नहीं हैं। वहीं प्रशासन ने उन्हें कल तक बारदाना मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The purchase was not done on the second day as well, the farmers sitting in the Ropar mandi for 3 days to sell paddy, jammed the highway


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mDwAqi
via IFTTT

7 प्रमुख चौराहों पर तैनात किए 14 ट्रैफिक मुलाजिम

फेस्टिवल सीजन में लोगों काे जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने खास प्लान तैयार किया है। ज्यादा भीड़ और वाहनाें के चलते सरहंदी बाजार, किला चौक, अनारदाना चौक, अदालत बाजार में ट्रैफिक जाम हो जाता है। इस बार समस्या न हाे इसके लिए पुलिस ने सात बाजारों में 14 पुलिस मुलाजिम तैनात कर दिए हैं। जो दिनभर ट्रैफिक व्यवस्था को सही कराएंगे।

इतना ही नहीं जागरुकता वैन दिन में तीन बार सभी बाजारों में लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने के अलावा कोविड-19 के तहत जारी दिशा निर्देश का पालन करने काे जागरूक कर रही है। सिटी ट्रैफिक इंचार्ज एसआई जगराज सिंह ने बताया कि एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल व ट्रैफिक इंचार्ज रणजीत सिंह के निर्देश अनुसार बाजारों में लोगों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक सही ढंग से चलाया जाए, इसके लिए यह प्लान तैयार किया गया है। साई मार्केट से मोदी कॉलेज रोड को बंद किया गया है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इन बाजारों में तैनात किए कर्मी
इंचार्ज जुगराज सिंह ने बताया कि लाहौरी गेट, पूजा स्वीट, अनारदाना चौक, तवक्कली मोड़, शेरांवाला गेट, चांदनी चौक, मोदी कॉलेज, साई मार्केट में ट्रैफिक मुलाजिम तैनात किए गए हैं। जाे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सही कराएंगे। जगराज सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से चलाई गई जागरुकता वैन के सहयोग से दो पुलिस मुलाजिम दिन में तीन बार शहर के सभी बाजारों में लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना करने काे जागरूक कर रहे हैं। कोविड-19 के बारे में सरकार व जिला प्रशासन जािरी आदेशों का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है। जरूरत के अनुसार लोगों को मास्क बांटे जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
14 traffic personnel deployed at 7 major intersections


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jL9QT8
via IFTTT

विर्क ग्रुप का वकीलों के ग्रुप इंश्योरेंस तो घुम्मण का जॉब्स तलाशने का वादा

6 नवंबर को होने वाले पटियाला बार एसोसिएशन के इलेक्शन में चुनाव लड़ रहे दोनों ग्रुपों ने अपना अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जतिंदरपाल सिंह घुम्मण ग्रुप ने जहां पिछली टर्म में अपनेकरवाए गए 13 कामों का हवाला दिया है, वहीं अब 18 नए वायदे भी किए है। इधर भूपिंदर सिंह विर्क ग्रुप भी अपने चुनाव घोषणा पत्र में 15 नए वायदे लेकर वकीलों की कचहरी में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं।

इस बीच शुक्रवार को दोनों ग्रुपों ने चैंबर टू चैंबर इलेक्शन कंपेन करके वकीलों से कई चुनावी वायदे करके वोट मांगे। घुम्मण ग्रुप में अपने चुनाव घोषणा पत्र के साथ उन 13 कामों का जिक्र भी किया है जो उन्होंने पिछली टर्म में करवाए हैं। इसके साथ ही नारा भी दिया है कि वह वायदा नहीं करेंगे जो पूरा नहीं कर पाए। अपनी कामों का जिक्र करते हुए पार्किंग के लिए एडिशनल स्पेस मुहैया करवाना, बार की इनकम बढ़ाने के लिए डीबए वेलफेयर टिकट जारी करना, बढ़िया वॉशरूम का प्रबंध कराने की उपलब्धि बता रहे हैं।

घुम्मन ग्रुप का चुनाव घोषणा पत्र
बेंच और बार में बढ़िया रिश्ता बरकरार रखना। वकीलों की प्रतिष्ठा बरकरार रखना। वकीलों के लिए हाउसिंग सोसाइटी का निर्माण करना ताकि वह उन्हें जमीन और फ्लैट उपलब्ध करवा सके। डीबीए पटियाला की वेबसाइट लॉन्च करना। वकीलों की सेहत के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन करना।

कोविड-19 जैसे समय के लिए वकीलों के लिए स्पेशल फंड का गठन करना ताकि ऐसे समय में उनकी आर्थिक मदद हो सके। संसद विधानसभा और हाईकोर्ट की प्रोसीडिंग का नई वकीलों को तजुर्बा देने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करना। नए वकीलों के लिए नौकरियों का प्रबंध करना। महिला बार रूम को वाईफाई और कंप्यूटर से जोड़कर अप ग्रेड करना। वकीलों के ऊपरी कांप्लेक्स पर ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण करना।

बिजली बचत के लिए सोलर सिस्टम लगाना। महात्मा गांधी कॉम्प्लेक्स की छत की मरम्मत करवाने, कैंटीन में फूड क्वालिटी को और बेहतर करना। विभिन्न तरीकों से युवा वकीलों को प्रोत्साहित करना। यादविंदरा कांप्लेक्स के साथ नई वकीलों के लिए नए चेंबर व जगह को तलाशना। डीबीए पटियाला की आमदन बढ़ाने के नए रास्तों को तलाशना। मिनी सचिवालय के वकीलों की मांगों को हल करवाना।

ये है भूपेंद्र विर्क ग्रुप का इलेक्शन मेनिफेस्टो

बार मेंबर्स और बार-बेंच के रिश्तों में सुधार करना। वकीलों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस शुरू करवाना। वकीलों के चैंबर में इंटरकॉम फैसिलिटी देना। सभी कांप्लेक्स में वाई-फाई की सुविधा देना। महात्मा गांधी कांप्लेक्स को जुडीशियल कांप्लेक्स के साथ जोड़ने वाले रास्ते की मरम्मत करवाना। नए वकीलों के लिए फाइबर रिइंफोर्सड प्लास्टिक के केबिन तैयार करना। वॉशरूम की सही समय पर सफाई करवाना।

दोनों कांप्लेक्स में 24 घंटे सिक्योरिटी और बिजली का प्रबंध करवाना। लाइब्रेरी के इंफ्रास्ट्रक्चर और सॉफ्टवेयर को अपडेट कराना। लेडीज बार रूम को रेनोवेट करवाना। मिनी सेक्रेटेरिएट कांप्लेक्स में नए वकीलों के लिए बार रूम और लाइब्रेरी का निर्माण करवाना। डीबीए की तिमाही आमदनी और खर्चों को सार्वजनिक करना। वकीलों के रेगुलर व रूटीन मेडिकल टेस्ट के लिए मेडिकल लैब की सुविधा प्रदान करना। दोनों कांप्लेक्स में सोलर सिस्टम का प्रबंध करवाना।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oL2ItE
via IFTTT

28 और संक्रमित मरीज मिले, 2 की माैत, अब तक 12112 मरीज हो चुके हैं ठीक, जिले में एक्टिव केस 286 हैं

1190 सैंपल की रिपाेर्ट के बाद शुक्रवार काे जिले में 28 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले। सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि जिले में पॉजटिव केसाें की संख्या 12,776 हो गई है। मिशन फतह के तहत 20 मरीज ठीक हाे गए। अब तक 12112 मरीज ठीक हाे चुके हैं। दो मरीजाें की माैत के बाद मृतकाें की कुल संख्या 378 हो गई है। इस समय एक्टिव केस 286 हैं।

28 केस में शहर से 11, समाना से 05, नाभा से 04, ब्लाक भादसों से 01, ब्लाक कौली से 01, ब्लाक कालोमाजरा से 03, ब्लाक हरपालपुर से 01, ब्लाक दुधनसाधा से 01 और ब्लाक शुतराणा से 01 केस मिला। 05 केस संपर्क में आने वाले हैं। शहर के हरिन्दर नगर, प्रताप नगर, दर्शन नगर, एसएसटी नगर, गुरुनानक नगर, रणबीर मार्ग, रत्न नगर, नाभा से डीएवी स्कूल, पांडुसर मोहल्ला, समाना से दशेहरा ग्राउंड, राम बस्ती, घड़ामा पत्ती, दुर्गा कालोनी से मरीज मिले। शुतराणा के गांव दानीपुर की 60 साल की महिला शुगर और हाइपरटेंशन की मरीज थी। वार्ड 5 का रहने पुरुष दिल की बीमारी से परेशान था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37TSsti
via IFTTT

43 हजार में से 5800 मीट्रिक टन यूरिया का स्टाॅक बचा

केंद्र की तरफ से पंजाब में माल गाड़ियों के आने पर रोक लगा रखी है। जिससे कोयले की सप्लाई न होने के चलते थर्मल प्लांट बंद चल रहे हैं। इसका असर गेहूं की बुआई में दिख रहा है। खाद्य की सप्लाई माल गाड़ियों पर निर्भर होने के कारण यूरिया और डीएपी का संकट बनने के आसार बन गए हैं। जिले में अब तक केवल एक-एक रैक ही यूरिया और डीएपी का स्टॉक है। जाे करीब 18 प्रतिशत और 30 प्रतिशत के करीब है। जिले में 2 लाख 30 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बुआई होती है और नवंबर के पहले सप्ताह में गेहूं की बुआई शुरू होने जा रही है। ऐसे में खाद्य का स्टॉक न होने के चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।


मिली जानकारी के अनुसार जिले में लगभग 43000 मीट्रिक टन यूरिया की जरूरत गेंहू की बिजाई के समय हाेती है, उसके मुकाबले केवल 5800 मीट्रिक टन यूरिया मौजूद है। इसी तरह बुआई के लिए 21000 मीट्रिक टन डीएपी की जरूरत हाेती है। पर जिले में मौजूदा स्टाक 30 प्रतिशत के करीब है। अभी 14700 मीटि्रक टन डीएपी की जरूरत है।
किसान आंदोलन के दौरान किसान जत्थेबंदियों ने ज़रूरी वस्तुओं की ढुलाई के लिए रेलवे ट्रैक खाली कर दिए हैं। उसके बाद भी केंद्र की तरफ से रेलवे ट्रैक की सुरक्षा की शर्त लगाकर माल गाड़ियों के पंजाब में अाने पर राेक लगा दी है। जिसका खामियाजा किसानों, व्यापारियों और रेल ट्रांसपोर्ट से जुड़े वर्गों को उठाना पड़ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oLM5hQ
via IFTTT

कुकर बम बनाने का था आराेप, हरप्रीत बरी

विस्फाेटक सामान रखने और आर्म्स एक्ट के केस में अतिरिक्त सेशन जज संजय कुमार सचदेवा की अदालत ने आरोपी हरप्रीत सिंह निवासी दर्शन नगर को बरी कर दिया। सीआईए स्टाफ के थानेदार गुरमीत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने 1 जून 2017 को आराेपी के खिलाफ थाना सदर में केस दर्ज किया था।
यह था मामला पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी राजपुरा की ओर से विस्फोटक सामग्री व हथियार लेकर आ रहा है। शिकायतकर्ता सहित पुलिस पार्टी गांव महमदपुर अराइयां पंजाबी यूनिवर्सिटी की ओर जा रही थी। पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया। कार सवार ने कार भगाने की कोशिश की।

उस समय एक और गाड़ी आई और गाड़ी के चालक ने फायरिंग की थी। गाड़ी का पीछा करते हुए पुलिस पार्टी दर्शन नगर स्थित कोठी में पहुंची। दरवाजा खोलकर चेक किया तो वहां एक युवक रजतवीर सिंह की लाश पड़ी थी। पुलिस ने मौके से एक कुकर, 12 बोर गन व कथित तौर पर विस्फोटक पाउडर बरामद करने का दावा किया था। पुलिस ने हरप्रीत को मौके से गिरफ्तार किया था। मृतक रजतवीर जो कि आरोपी हरप्रीत सिंह का बेटा था। तब अाराेपी पर कुकर बम बनाने का आरोप लगाया गया था। घटना के बाद हरप्रीत की पत्नी ने कथित ताैर पर सुसाइड कर लिया था। अदालत ने मामला साबित न होने पर हरप्रीत काे बरी कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34JF9to
via IFTTT

अकाली दल अमृतसर प्रधान सहित 25 नामजद

केंद्र सरकार के खिलाफ बीते करीब 1 महीने से लगातार शंभू बैरियर पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। अकाली दल अमृतसर के प्रधान जसकरण सिंह की अगुवाई में अंबाला शंभू के पास रोड जाम कर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जाम लग गया और आने जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

धरनाकारियों ने प्रदर्शन दौरान कोविड-19 के तहत जारी दिशा निर्देशाें का भी पालन नहीं किया गया। जिसे देखते हुए थाना शंभू पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थानेदार नाहर सिंह ने बताया कि वह धरने के दाैरान ड्यूटी पर थे। अकाली दल अमृतसर के प्रधान जसकरण सिंह, जसवंत सिंह, दर्शन सिंह, सुखजोत कौर, करनैल सिंह, गुरिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, गुरजीत सिंह, महिंदर कौर, दारा सिंह सहित 15 अनजान व्यक्तियों ने अंबाला से शंभू की ओर रोड ब्लॉक किया। अाैर धरने पर बैठ गए। जिस कारण आवाजाई में बाधा आई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HN3Yvt
via IFTTT

तेज आवाज में डीजे चलाने से रोका तो युवती से की मारपीट

थाना घग्गा के तहत आते इलाके में छात्र काे ट्यूशन पढ़ा रही युवती ने के घर के सामने शॉपिंग सेंटर में चल रही डांस एकेडमी में चलाए जा रहे डीजे की आवाज कम करने काे कहा, ताे आरोपी मालिक ने साथियों संग युवती के घर के बाहर आकर उससे गाली गलौज की। उन्हाेंने मारपीट की और युवती से अश्लील इशारे किए। युवती ने थाने में शिकायत दी।

जिस पर चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। पिता ने बताया कि उसकी बेटी 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को ट्यूशन पढ़ाती है। 26 अक्टूबर की सुबह 11:00 बजे उसकी बेटी छात्राें को पढ़ा रही थी। घर के सामने बने शॉपिंग सेंटर में डांस एकेडमी चलाने वाला आरोपी डीजे की आवाज तेज करके परेशान कर रहा था। उसके खिलाफ पहले भी एक बार शिकायत दे चुके हैं तब आरोपी शॉपिंग सेंटर मालिक पवन कुमार के कहने पर समझौता कर लिया था।

डांस एकेडमी मालिक आए दिन तेज आवाज में परेशान करता था।
26 को आवाज धीमी करने के लिए बेटे ने बोला तो आरोपी ने कांप्लेक्स मालिकों के साथ शाम 4 बजे घर के बाहर आकर बेटी से गाली गलौज की। उससे मारपीट की। उनके साथ आए आरोपी लालकृष्ण आडवाणी ने बेटी से अश्लील इशारे किए। उन्होंने कंट्रोल रूम पर शिकायत दी। 2 दिन से पुलिस की ढीली कार्रवाई देख उन्होंने धरना प्रदर्शन का रुख अपनाया। बेटी ने एसएसपी से बात कर कार्रवाई की मांग की। बाद में हरकत में आई पुलिस ने पवन कुमार, विजय कुमार, लालकृष्ण आडवाणी पातड़ां, लाल सिंह दफ्तरीवाला के खिलाफ केस दर्ज किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JcxOdt
via IFTTT

करियाने की दुकान में चोरी करने वाली महिलाएं पकड़ीं

जोड़ियां सड़कां पर 23 की रात कुछ महिलाओं ने किराना स्टाेर और ड्राई क्लीनर की दुकान पर चोरी कर ली थी। देवराज निवासी सूतबट्टा माेहल्ला ने पुलिस काे बताया कि कुछ महिलाओं ने दुकान में सामान चाेरी कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि कुछ महिलाएं दुकान से सामान चोरी कर रही हैं।

सनाैर थाने के दलजीत सिंह खन्ना ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के बाद महिलाओं की तलाश की गई। महिलाओं को राजपुरा से गिरफ्तार किया गया है। 3 आरेापी महिलाओं और एक टेंपो चालक का 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। यहां थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह, अमरीक सिंह, तरसेम सिंह, काका सिंह मौजूद रहे। बता दें कि इस महिलाओं का नाम पटियाला में एक दुकान में चोरी करने के मामले में भी समाने आ रहा है। दुकान मालिक ने फुटेज के आधार पर इन महिलाओं की पहचान की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Women caught stealing in a shop


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34K0fHW
via IFTTT

New video by Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker on YouTube - go check it out ;-)

Watch on YouTube here: बेटे की शादी में अंबानी की कंजूसी! #OneMinuteBusinessIdea #Shorts Via Christian Gasper