मोहाली के बलौंगी एरिया में कत्ल और सेक्टर-36 थाना एरिया में मारपीट के मामलों में वॉन्टेड अपराधी को ऑपरेशन सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान धनास के रहने वाले बलवंत के रूप में हुई है। बलवंत के पास से एक देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। अब ऑपरेशन सेल की टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
बताया गया कि बलवंत जेल से पैरोल पर बाहर आया हुआ है। घटना के समय ऑपरेशन सेल को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर टीम ने इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की अगुवाई में नाका लगाया। नाका धनास-पीजीआई रोड पर लगाया गया था। इसी दौरान आरोपी बाइक से आया। नाका देखकर वह वापस मुड़ गया और बाइक वहीं छोड़ पैदल ही जंगल की ओर भागा। ऑपरेशन सेल की टीम ने उसका पीछा कर उसे घेर लिया।
रेप, लूट के मामले में हो चुकी है सजा...
आरोपी के खिलाफ 9 मामले दर्ज हैं। जिसमें उसे रेप, लूट और डकैती के मामलों में सजा भी हो चुकी है। वह पैरोल पर बाहर आया था। जिसके बाद उसने दोबारा मोहाली में एक कत्ल कर दिया। ऑपरेशन सेल की टीम ने आरोपी से पूछताछ की है। जिसमें उसने बताया कि वह देसी कट्टे को मुज्जफरनगर से लेकर आया था। आरोपी के खिलाफ सारंगपुर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31Xk5h5
via IFTTT
No comments:
Post a Comment