जोड़ियां सड़कां पर 23 की रात कुछ महिलाओं ने किराना स्टाेर और ड्राई क्लीनर की दुकान पर चोरी कर ली थी। देवराज निवासी सूतबट्टा माेहल्ला ने पुलिस काे बताया कि कुछ महिलाओं ने दुकान में सामान चाेरी कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि कुछ महिलाएं दुकान से सामान चोरी कर रही हैं।
सनाैर थाने के दलजीत सिंह खन्ना ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के बाद महिलाओं की तलाश की गई। महिलाओं को राजपुरा से गिरफ्तार किया गया है। 3 आरेापी महिलाओं और एक टेंपो चालक का 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। यहां थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह, अमरीक सिंह, तरसेम सिंह, काका सिंह मौजूद रहे। बता दें कि इस महिलाओं का नाम पटियाला में एक दुकान में चोरी करने के मामले में भी समाने आ रहा है। दुकान मालिक ने फुटेज के आधार पर इन महिलाओं की पहचान की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34K0fHW
via IFTTT
No comments:
Post a Comment