फेस्टिवल सीजन में लोगों काे जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने खास प्लान तैयार किया है। ज्यादा भीड़ और वाहनाें के चलते सरहंदी बाजार, किला चौक, अनारदाना चौक, अदालत बाजार में ट्रैफिक जाम हो जाता है। इस बार समस्या न हाे इसके लिए पुलिस ने सात बाजारों में 14 पुलिस मुलाजिम तैनात कर दिए हैं। जो दिनभर ट्रैफिक व्यवस्था को सही कराएंगे।
इतना ही नहीं जागरुकता वैन दिन में तीन बार सभी बाजारों में लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने के अलावा कोविड-19 के तहत जारी दिशा निर्देश का पालन करने काे जागरूक कर रही है। सिटी ट्रैफिक इंचार्ज एसआई जगराज सिंह ने बताया कि एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल व ट्रैफिक इंचार्ज रणजीत सिंह के निर्देश अनुसार बाजारों में लोगों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक सही ढंग से चलाया जाए, इसके लिए यह प्लान तैयार किया गया है। साई मार्केट से मोदी कॉलेज रोड को बंद किया गया है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इन बाजारों में तैनात किए कर्मी
इंचार्ज जुगराज सिंह ने बताया कि लाहौरी गेट, पूजा स्वीट, अनारदाना चौक, तवक्कली मोड़, शेरांवाला गेट, चांदनी चौक, मोदी कॉलेज, साई मार्केट में ट्रैफिक मुलाजिम तैनात किए गए हैं। जाे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सही कराएंगे। जगराज सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से चलाई गई जागरुकता वैन के सहयोग से दो पुलिस मुलाजिम दिन में तीन बार शहर के सभी बाजारों में लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना करने काे जागरूक कर रहे हैं। कोविड-19 के बारे में सरकार व जिला प्रशासन जािरी आदेशों का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है। जरूरत के अनुसार लोगों को मास्क बांटे जा रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jL9QT8
via IFTTT
No comments:
Post a Comment