6 नवंबर को होने वाले पटियाला बार एसोसिएशन के इलेक्शन में चुनाव लड़ रहे दोनों ग्रुपों ने अपना अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जतिंदरपाल सिंह घुम्मण ग्रुप ने जहां पिछली टर्म में अपनेकरवाए गए 13 कामों का हवाला दिया है, वहीं अब 18 नए वायदे भी किए है। इधर भूपिंदर सिंह विर्क ग्रुप भी अपने चुनाव घोषणा पत्र में 15 नए वायदे लेकर वकीलों की कचहरी में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं।
इस बीच शुक्रवार को दोनों ग्रुपों ने चैंबर टू चैंबर इलेक्शन कंपेन करके वकीलों से कई चुनावी वायदे करके वोट मांगे। घुम्मण ग्रुप में अपने चुनाव घोषणा पत्र के साथ उन 13 कामों का जिक्र भी किया है जो उन्होंने पिछली टर्म में करवाए हैं। इसके साथ ही नारा भी दिया है कि वह वायदा नहीं करेंगे जो पूरा नहीं कर पाए। अपनी कामों का जिक्र करते हुए पार्किंग के लिए एडिशनल स्पेस मुहैया करवाना, बार की इनकम बढ़ाने के लिए डीबए वेलफेयर टिकट जारी करना, बढ़िया वॉशरूम का प्रबंध कराने की उपलब्धि बता रहे हैं।
घुम्मन ग्रुप का चुनाव घोषणा पत्र
बेंच और बार में बढ़िया रिश्ता बरकरार रखना। वकीलों की प्रतिष्ठा बरकरार रखना। वकीलों के लिए हाउसिंग सोसाइटी का निर्माण करना ताकि वह उन्हें जमीन और फ्लैट उपलब्ध करवा सके। डीबीए पटियाला की वेबसाइट लॉन्च करना। वकीलों की सेहत के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन करना।
कोविड-19 जैसे समय के लिए वकीलों के लिए स्पेशल फंड का गठन करना ताकि ऐसे समय में उनकी आर्थिक मदद हो सके। संसद विधानसभा और हाईकोर्ट की प्रोसीडिंग का नई वकीलों को तजुर्बा देने के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करना। नए वकीलों के लिए नौकरियों का प्रबंध करना। महिला बार रूम को वाईफाई और कंप्यूटर से जोड़कर अप ग्रेड करना। वकीलों के ऊपरी कांप्लेक्स पर ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण करना।
बिजली बचत के लिए सोलर सिस्टम लगाना। महात्मा गांधी कॉम्प्लेक्स की छत की मरम्मत करवाने, कैंटीन में फूड क्वालिटी को और बेहतर करना। विभिन्न तरीकों से युवा वकीलों को प्रोत्साहित करना। यादविंदरा कांप्लेक्स के साथ नई वकीलों के लिए नए चेंबर व जगह को तलाशना। डीबीए पटियाला की आमदन बढ़ाने के नए रास्तों को तलाशना। मिनी सचिवालय के वकीलों की मांगों को हल करवाना।
ये है भूपेंद्र विर्क ग्रुप का इलेक्शन मेनिफेस्टो
बार मेंबर्स और बार-बेंच के रिश्तों में सुधार करना। वकीलों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस शुरू करवाना। वकीलों के चैंबर में इंटरकॉम फैसिलिटी देना। सभी कांप्लेक्स में वाई-फाई की सुविधा देना। महात्मा गांधी कांप्लेक्स को जुडीशियल कांप्लेक्स के साथ जोड़ने वाले रास्ते की मरम्मत करवाना। नए वकीलों के लिए फाइबर रिइंफोर्सड प्लास्टिक के केबिन तैयार करना। वॉशरूम की सही समय पर सफाई करवाना।
दोनों कांप्लेक्स में 24 घंटे सिक्योरिटी और बिजली का प्रबंध करवाना। लाइब्रेरी के इंफ्रास्ट्रक्चर और सॉफ्टवेयर को अपडेट कराना। लेडीज बार रूम को रेनोवेट करवाना। मिनी सेक्रेटेरिएट कांप्लेक्स में नए वकीलों के लिए बार रूम और लाइब्रेरी का निर्माण करवाना। डीबीए की तिमाही आमदनी और खर्चों को सार्वजनिक करना। वकीलों के रेगुलर व रूटीन मेडिकल टेस्ट के लिए मेडिकल लैब की सुविधा प्रदान करना। दोनों कांप्लेक्स में सोलर सिस्टम का प्रबंध करवाना।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oL2ItE
via IFTTT
No comments:
Post a Comment