Friday, 30 October 2020

28 और संक्रमित मरीज मिले, 2 की माैत, अब तक 12112 मरीज हो चुके हैं ठीक, जिले में एक्टिव केस 286 हैं

1190 सैंपल की रिपाेर्ट के बाद शुक्रवार काे जिले में 28 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले। सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि जिले में पॉजटिव केसाें की संख्या 12,776 हो गई है। मिशन फतह के तहत 20 मरीज ठीक हाे गए। अब तक 12112 मरीज ठीक हाे चुके हैं। दो मरीजाें की माैत के बाद मृतकाें की कुल संख्या 378 हो गई है। इस समय एक्टिव केस 286 हैं।

28 केस में शहर से 11, समाना से 05, नाभा से 04, ब्लाक भादसों से 01, ब्लाक कौली से 01, ब्लाक कालोमाजरा से 03, ब्लाक हरपालपुर से 01, ब्लाक दुधनसाधा से 01 और ब्लाक शुतराणा से 01 केस मिला। 05 केस संपर्क में आने वाले हैं। शहर के हरिन्दर नगर, प्रताप नगर, दर्शन नगर, एसएसटी नगर, गुरुनानक नगर, रणबीर मार्ग, रत्न नगर, नाभा से डीएवी स्कूल, पांडुसर मोहल्ला, समाना से दशेहरा ग्राउंड, राम बस्ती, घड़ामा पत्ती, दुर्गा कालोनी से मरीज मिले। शुतराणा के गांव दानीपुर की 60 साल की महिला शुगर और हाइपरटेंशन की मरीज थी। वार्ड 5 का रहने पुरुष दिल की बीमारी से परेशान था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37TSsti
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

New video by Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker on YouTube - go check it out ;-)

Watch on YouTube here: बेटे की शादी में अंबानी की कंजूसी! #OneMinuteBusinessIdea #Shorts Via Christian Gasper