पंजाब स्कूल शिक्षा बाेर्ड के चेयरमैन डाॅ. योगराज ने दावा किया है कि नया सिलेबस प्रदेश के स्कूलों में नवंबर के दूसरे हफ्ते तक पहुंच जाएगा। यह आश्वासन उन्होंने रेकग्नाइज एंड एफिलिएटेड स्कूल एसेसिएशन (रासा) के शिष्टमंडल के साथ मीटिंग के दौरान दिया।
रासा के प्रधान डाॅ रविंदर सिंह मान, चेयरमैन प्रिं. गुरदीप सिंह रंधावा औैर महासचिव सजीत कुमार बबलू की अगुवाई में एक शिष्टमंडल बाेर्ड के चेयरमैन डाॅ योगराज औैर उप-चेयरमैन डाॅ. वरिंदर भाटिया से मिला। इस दौरान एफिलिएटेड स्कूलों काे आ रही समस्याओं पर विचार किया गया।
मीटिंग में मुख्य रूप में पांचवीं, आठवीं, दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं स्कूल स्तर करवाने या सेल्फ सैंटर बनाने की मांग उठाई गई। चेयरमैन ने रासा पदाधिकारियों काे भरोसा दिया कि नया सिलेबस समय पर पहुंचाने के साथ साथ ही परीक्षा नीति और डेटशीट उनकी सलाह से ही बनाई जाएगी। इसी के साथ ही बाेर्ड के अधिकारियों काे निर्देश दिए कि हर दाे महीने बाद रासा के पदाधिकारियों से मीटिंग कर उनकी समस्याओं काे हल किया जाए।
सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स को करवाई जाएगी कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी
शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अब कंपीटिटिव एग्जाम की भी तैयार करवाएगा। इसके तहत विभाग ने उड़ान कंपीटिटिव एग्जाम सीरीज (मेडिकल व नाॅन मेडिकल) शुरू की है। डीईओ सतिंदरबीर सिंह ने बताया कि विभाग की तरफ से 11वीं और 12वीं क्लास के लिए यह याेजना शुरू की गई है। विद्यार्थी जेईई, एम्ज, नीट, कैट, बीएससी (नर्सिंग व आनर्ज), सीईटी, बिटसैट, आईआईटी, पैरामेडिकल एंट्रैंस टेस्ट, बैचलर ऑफ पब्लिक हेल्थ समेत अन्य कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी करेंगे।
इस सीरीज के तहत विद्यार्थियों की सुविधा लिए फिजिक्स, बायाेलाेजी, गणित व कैमिस्ट्री विषयाें की शीटें तैयार करके हर राेज विभाग के फैसबुक पेज, पंजाब एजूकेयर एप और व्हाटसएप ग्रुपाें में भेजेंगे। इसमें शामिल 10 प्रश्न विद्यार्थी काे हल करने हाेंगे। इसके जिला स्तर पर मेंटर लगाए गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mGJa7Y
via IFTTT
No comments:
Post a Comment