पैसों के लेनदेन को लेकर तीन लोगों के दो व्यक्तियों के साथ मारपीट करने व फायरिंग करने के मामले में पुलिसने केस दर्ज किया है। कोटफत्ता पुलिस के पास हरचंद सिंह वासी गांव यात्री ने शिकायत दर्ज करवाई है कि जगसीर कुमार और रंजीत सिंह वासी माइसरखाना के साथ उसका पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में गत दिवस उक्त लोगों ने उसे रास्ते में रोककर मारपीट कर घायल कर दिया।
इसी तरह तलवंडी साबाे पुलिस के पास प्रशोत्तम सिंह वासी तलवंडी साबाे ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका कलकत्ता सिंह वासी तलवंडी साबाे के साथ पैसों का लेन देन चल रहा था व दी गई राशि में अधिक ब्याज वसूलने को लेकर विवाद हुआ। इसी विवाद में उक्त आरोपी उसकी दुकान में जबरन दाखिल हुआ व गाली गलोच करना शुरू कर दी। विरोध करने पर उस पर रिवाल्वर से फायर कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
रंजिश व फसल तुलाई को लेकर हवाई फायरिंग
बुढलाडा|दो गुटों में हुई फायरिंग और आपसी लड़ाई को लेकर पुलिस ने दोनों पक्ष के करीब 15 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव मंढाली के कुछ व्यक्ति गांव टाहलिया के खरीद केंद्र में फसल लेकर आए,वहां दो गुटों में फसल पहले तोलने को लेकर झगड़ा हो गया।
जिसमें दोनों गुटों के झगड़े दौरान फायरिंग भी हुई व कुछ व्यक्ति जख्मी हो गए। जांच अधिकारी थाना बोहा के एएसआई रघवीर सिंह ने बताया कि दोनों गुटों में पहले से आपसी रंजिश थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्ष के करीब 15 व्यक्तियों जगरूप सिंह, पोला सिंह,प्रिथा सिंह, तरसेम सिंह,सर्बजीत सिंह,हरमीत सिंह,जगतार सिंह, गोरा सिंह ओर दरबारा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oOjnNk
via IFTTT
No comments:
Post a Comment