जंगलात वर्कर्स यूनियन की शनिवार को बठिंडा नर्सरी में अहम बैठक बुलाई गई। जिला प्रधान जसपाल सिंह जस्सी ने कहा कि प्रांतीय कमेटी के फैसले के अनुसार 2 नवंबर को नाभा में जंगलात विकास व पंजाब सरकार के खिलाफ जंगलात वर्करों की मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें जंगलात वर्कर्स यूनियन बठिंडा के भी सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। विशेष तौर पर बैठक में शामिल हुए प्रांतीय महासचिव जसवीर सिंह ने कहा कि यूनियन की ओर से जंगलात मंत्री से प्रांतीय कमेटी की ओर से कई बार बैठक की गई लेकिन वर्करों की मांगें मानकर अभी तक लागू नहीं की गई जिससे सभी में रोष है।
प्रांतीय कमेटी के फैसले के अनुसार 2 नवंबर को जंगलात मंत्री साधु सिंह धर्मसोत के हलका नाभा में रोष रैली की जा रही है जिसमें प्रदेश भर के तमाम जंगलात वर्कर शामिल होंगे। इसके बाद नाभा में पक्का मोर्चा लगाया जाएगा।
जिला महासचिव अमृतपाल सिंह ने तमाम सदस्यों को प्रदेश स्तरीय रैली में शामिल होने के लिए लामबंद किया। बैठक में जसविंदर सिंह, हरनेक सिंह, भजन सिंह, अंग्रेज सिंह, मेजर सिंह, जसविंदर सिंह, पंजाब सिंह, कर्मजीत सिंह, गुरतेज सिंह आदि ने शिरकत की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2THaqXE
via IFTTT
No comments:
Post a Comment