गुरु नगरी अमृतसर के संस्थापक गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर शनिवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सजाये गए नगर कीर्तन में बटाला की बुजुर्ग हरजीत कौर (70 वर्षीय) ने गतके के जौहर दिखाकर जवानों को भी पस्त कर डाला।
गतके की कला से हरजीत ने सबको हैरान कर दिया। हरजीत काैर ने बताया कि उसे बचपन से ही खेलाें में दिलचसपी रही है। इसी दाैरान उसने गतका सीखा था। इसीलिए आज तक उनका शरीर तंदुरुस्त है। गतका के कारण उसने खुद को कभी सुरक्षित नहीं समझा, क्योंकि वह खुद अपनी रक्षा करने में सक्षम है। उन्हाेंने कहा कि माता-पिता काे चाहिए कि लड़कियाें काे पढ़ाई और घर के काम के साथ-साथ गतका की ट्रेनिंग जरूर दिलाएं। माैजूदा समय में लड़कियाें के खिलाफ बढ़ रहे अपराधाें काे राेकने में यह अहम भूमिका निभा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mEynuZ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment