Monday, 31 August 2020

सभी स्टूडेंट्स को 5 फीसदी फीस माफी की सिफारिश, वाइस चांसलर करेंगे फैसला

पंजाब यूनिवर्सिटी आगामी सेमेस्टर में सभी स्टूडेंट्स को फीस में पांच फीसदी तक की छूट देने की तैयारी में है। ऑल पार्टी मीटिंग के बाद वाइस चांसलर प्रो. राजकुमार की ओर से बनाई गई कमेटी की मीटिंग में यह फैसला लिया गया। मीटिंग के मिनट वाइस चांसलर को भेज दिए गए हैं और उनकी अप्रूवल के बाद ही इस बारे में कोई अधिसूचना जारी होगी।

सूत्रों के अनुसार वीसी ने खुद स्टूडेंट्स को 3 से 5 फीसदी तक छूट दिए जाने की बात कही है और इस बारे में रिपोर्ट तलब की थी कि इसके बाद यूनिवर्सिटी की वित्तीय स्थिति पर क्या असर होगा। डीन यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन (डीयूआई) प्रो. आरके सिंगला की अध्यक्षता में डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू) प्रो. एसके तोमर, डीएसडब्ल्यू वुमन प्रो. सुखवीर कौर, डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल (डीसीडीसी) प्रो. संजय कौशिक, प्रो. नवल किशोर की मीटिंग हुई। इसमें चार बड़े फैसले लिए गए।

मीटिंग में तय किया गया है कि नॉन प्रोफेशनल कोर्सेज में भी प्रति डिपार्टमेंट 5 फ़ीसदी स्टूडेंट्स को ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की स्कॉलरशिप दी जाएगी। यह स्कॉलरशिप सिर्फ इसी साल के लिए होगी। आगामी सालों में इस नियम को लागू नहीं माना जाएगा। पहले यह स्कॉलरशिप सिर्फ सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज में ही दी जाती है। दिव्यांग स्टूडेंट्स से इस सेमेस्टर की फीस नहीं ली जाएगी। इसके साथ ही यह डिसीजन भी हुआ है कि स्कॉलरशिप के लिए हर साल रखे जाने वाले 5 करोड़ रुपए के बजट में से सभी को स्कॉलरशिप देने के बाद जो रकम बच जाएगी उसको कोविड की स्कॉलरशिप में तब्दील कर दिया जाएगा।

मीटिंग में परफॉर्मा और फीस को लेकर बहस...

मीटिंग के दौरान इस मुद्दे पर लंबी डिस्कशन हुई के फीस सिर्फ इस सेमेस्टर की फीस माफ की जानी है या पूरे एकेडमिक ईयर की। कमेटी ने इस बारे में वाइस चांसलर से फैसला लेने के लिए कहा है। इसके साथ ही परफॉर्मा को लेकर भी चर्चा हुई। यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट से वादा किया था कि एक आसान परफॉर्मा तैयार करेंगे जिसको अपने गांव के सरपंच, पार्षद या सेल्फ अटेस्टेशन के जरिए वे क्लेम कर सकेंगे।

यह है फीस की स्थिति

पहले और दूसरे सेमेस्टर के सिर्फ 25 फीसदी स्टूडेंट्स ने फीस जमा कराई है। कम संख्या वाले डिपार्टमेंट्स में 50 फीसदी स्टूडेंट्स फीस जमा करवा चुके हैं। यूआईईटी और यूआईएलएस जैसे बड़े डिपार्टमेंट्स में सिर्फ 25 फीसदी स्टूडेंट्स ने फीस जमा कराई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5% fee waiver recommended to all students, Vice Chancellor to decide


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31KjoIn
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

New video by Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker on YouTube - go check it out ;-)

Watch on YouTube here: बेटे की शादी में अंबानी की कंजूसी! #OneMinuteBusinessIdea #Shorts Via Christian Gasper