Monday, 31 August 2020

सेक्टर-25 क्रीमेशन ग्राउंड में लगेगा मरे हुए जानवरों को जलाने के लिए इंसीनरेटर प्लांट

मरे हुए जानवरों को जलाने के लिए इंसीनरेटर प्लांट सेक्टर-25 क्रीमेशन गाउंड में इलेक्ट्रिक क्रिमेटोरियम के पास वाली जमीन पर लगेगा। निगम हाउस में काउंसलर्स ने यह तय किया और प्रस्ताव भी पास किया। कमिश्नर ने कहा कि यहां प्लांट के लिए जगह उपलब्ध है। इस संबंध में चीफ आर्किटेक्ट को लेटर लिखेंगे।

निगम हाउस में इंसीनरेटर प्लांट इंडस्ट्रियल एरिया फेज वन के क्रीमेशन ग्राउंड में लगाने का एजेंडा लाया गया था। वार्ड नंबर 20 के काउंसलर शक्ति प्रकाश देवशाली ने कहा कि मई माह की हाउस मीटिंग में यही एजेंडा आया था। इसका उन्होंने विरोध कर दिया था। फिर वही एजेंडा हाउस में कैसे आ गया। वे नहीं चाहते हैं कि इंडस्ट्रियल एरिया के क्रीमेशन ग्राउंड में मरे हुए जानवरों को जलाने का प्लांट लगे। इसके लिए सेक्टर 25 वेस्ट में जमीन अलॉट है।

वहीं इसे लगाया जाए। वार्ड नंबर 5 की कांग्रेसी काउंसलर शीला फूल सिंह ने कहा कि वह सेक्टर-25 वेस्ट में प्लांट का लगने का विरोध करती हैं। वहां के लोग पहले ही डंपिंग ग्राउंड और गारबेज प्रोसेसिंग यूनिट की बदबू से परेशान हैं। वहां एक और बदबू वाला प्लांट कैसे लग सकता है। पहले ही वहां के लोग विरोध कर रहे हैं। वार्ड-7 के काउंसलर राजेश कालिया ने कहा कि मरे हुए जानवरों को जलाने के प्लांट गारबेज प्रोसेसिंग यूनिट के पास नहीं लगाया जाए।

यहां से छोड़कर शहर में किसी भी जगह लगाया जाए। वार्ड-6 की बीजेपी काउंसलर फरमिला ने कहा कि इस प्लांट को डंपिंग ग्राउंड या इसके पास नहीं लगाया जाए। चाहे शहर में और कहीं भी लगा दें। कांग्रेसी काउंसलर सतीश कैंथ ने कहा कि सेक्टर-25 में तो मरे हुए जानवरों को जलाने का प्लांट नहीं लगेगा। एमसी चाहे तो डेराबस्सी में लगे पंजाब मीट प्लांट के ऑनर से बात कर लें।

शहर में साल में 1200 पशु मरते हैं। उसके साथ एमओयू कर लें। निगम कमिश्नर केके यादव ने कहा कि डेराबस्सी में पंजाब मीट प्लांट प्राइवेट है। वहां पर मरे हुए जानवरों को नहीं ले जाया जा सकेगा। गुरप्रीत सिंह ढिल्लों से सुझाव दिया कि मरे हुए जानवरों को जलाने का प्लांट भी सेक्टर 25 के क्रीमेशन ग्राउंड में इलेक्ट्रिकल क्रिमेटोरियम के पास की जमीन पर लगाया जाए। इसके लिए प्रशासन से जमीन मांगी जाए। इसी पर हाउस की सहमति हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DlzQWk
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

New video by Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker on YouTube - go check it out ;-)

Watch on YouTube here: बेटे की शादी में अंबानी की कंजूसी! #OneMinuteBusinessIdea #Shorts Via Christian Gasper