सेक्टर-11 चंडीगढ़ में दो प्राइवेट लैब को कोविड टेस्ट करने के लिए अधिकृत किया गया है। दोनों लैबोरेट्री की तरफ से यहां मार्केट के सामने की मेन सड़क में आमने-सामने कियोस्क बनाए टेस्ट के लिए जहां हर रोज लोगों की भीड़ रहती है। साथ ही ट्रैफिक की भी समस्या हो रही है। इसके विरोध में सोमवार को यहां सेक्टर-11 के व्यापारियों ने प्रदर्शन किया और कहा कि इस तरह से सड़क में कोरोना कि टेस्ट करवाने के लिए भीड़ लगी रहती है।
जिनमें से कुछ की रिपोर्ट बाद में पॉजिटिव भी आती है तो क्या इससे संक्रमण नहीं फैलेगा। चंडीगढ़ व्यापार मंडल के मेंबर्स भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए जिन्होंने कहा कि इसकी बजाय किसी बंद कमरे में टेस्ट हो तो वह ज्यादा अच्छा है क्योंकि इस तरह से तो सीधे तौर पर संक्रमण ज्यादा फैल सकता है और साथ ही यहां आ रहे दुकानदारों और खरीदारों के लिए भी यह खतरा साबित हो सकता है इसलिए चंडीगढ़ प्रशासन को इन दोनों लैबोरेट्री को बंद कमरों में जेल टेस्ट करवाने के लिए कहना चाहिए। चंडीगढ़ व्यापार मंडल के चेयरमैन और नॉमिनेटेड काउंसलर चरंजीव सिंह ने कहा कि यहां पर शॉप संचालक, उनका स्टाफ आता है साथ रेजिडेंशियल एरिया भी यहां पर है। ऐसे में खुले में हो रहे कोरोना टेस्ट से उन्हें भी संक्रमण का खतरा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hLHfNj
via IFTTT
No comments:
Post a Comment