चंडीगढ़ के लिए बड़ी खुशी की बात यह है कि गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) में रिटर्न फाइल करने में चंडीगढ़ पूरे देश में आगे है। साथ ही अब 100 फीसदी की रिटर्न फाइल चंडीगढ़ से हुई है।
यानी एक भी ऐसा ट्रेडर या बिजनेसमैन नहीं है, जिसने रिटर्न फाइल न की हो।
इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन के एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट की तरफ से यहां के व्यापारियों और इंडस्ट्रियलिस्ट के साथ मिलकर लगातार काम किया गया।
इसका नतीजा अब यह है कि 100 फीसदी की रिटर्न फाइल हुई है। इस रिटर्न फाइल का मतलब यह है कि चंडीगढ़ में जितने भी रजिस्टर्ड डीलर्स हैं, वे सभी टाइम पर जीएसटीआर 3बी फाइल कर रहे हैं। यानी सरकार को टैक्स जमा करवा रहे हैं।
चंडीगढ़ के एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट के ऑफिसर की मानेें तो यह इसीलिए भी ऐतिहासिक है, क्योंकि 5 या 10 फीसदी का गैप हमेशा रिटर्न फाइल करने में हो ही जाता है।
सेक्रेटरी एक्साइज अजॉय कुमार सिन्हा और डिप्टी कमिश्नर कम कमिश्नर एक्साइज मनदीप सिंह बराड़ रेगुलर रिटर्न फाइलिंग को लेकर रिव्यू मीटिंग करते रहे हैं।
इसके साथ ही एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट में कई मीटिंग चंडीगढ़ व्यापार मंडल और चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ इसको लेकर की हैं।
चंडीगढ़ के लिए अचीवमेंट इसलिए
यह इसलिए चंडीगढ़ के लिए अचीवमेंट हैं क्योंकि नेशनल एवरेज से भी ज्यादा की रिटर्न फाइल यहां हुई है।
2017-2018
13500 रजिस्टर्ड डीलर्स चंडीगढ़ में थे और रिटर्न फाइल हुई 100 फीसदी।
2018-2019
कुल 15000 डीलर्स थे और 100 फीसदी की रिटर्न फाइलिंग।
2019-2020
कुल 16000 डीलर और 99.25 फीसदी रिटर्न।
कोरोना के समय भी चंडीगढ़ न्यू नॉर्मल की तरफ
चंडीगढ़ में जुलाई महीने तक कुल 236.40 करोड़ रुपए की जीएसटी कलेक्शन हुई। चंडीगढ़ एवरेज हर साल करीब 1500 करोड़ रुपए जीएसटी कलेक्ट कर केंद्र को देता है।
लॉकडाउन के चलते 2020 में अप्रैल महीने में इस साल 13.92 करोड़ रुपए, मई महीने में 43.52 करोड़ रुपए, जून महीने में 71.31 करोड़ रुपए और जुलाई महीने में 108 करोड़ रुपए की कलेक्शन की गई।
करीब 250 डीलर्स को नोटिस, रिटर्न फाइल करें...
2019-2020 में 100 फीसदी जीएसटी रिटर्न फाइल करने का टारगेट पूरा करने के लिए अब प्रशासन एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट में करीब 250 डीलर्स को नोटिस भेजे।
इसमें इन्हें कहा गया कि वे जीएसटी रिटर्न फाइल करें। अगर नहीं करते हैं तो उनकी रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दी जाएगी। इसके लिए अगले 15 दिनों का टाइम डीलर को दिया गया है।
प्रशासन की तरफ से और चंडीगढ़ के व्यापारियों-इंडस्ट्रियलिस्टस के साथ मिलकर काम किया जा रहा है, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।
साथ ही अगर किसी डीलर को जीएसटी रिटर्न फाइल करने में कोई परेशानी है तो उन्हें भी फोन पर या मिलकर समझाया जा रहा है। व्यापारियों के साथ लगातार मीटिंग की जा रही हैं।
आरके चौधरी, असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर चंडीगढ़
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gPgYNa
via IFTTT
No comments:
Post a Comment