सिविल अस्पताल से बुधवार को 13 पैरामेडिकल और 9 दर्जा-4 कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं। इसके अलावा सिविल सर्जन दफ्तर से 1 सीनियर सुपरिटेंडेंट, 1 सीनियर सहायक, 1 एंटीलारवा विभाग का सुपरवाइजर और 3 दर्जा-4 कर्मचारी रिटायर्ड हो रहे है। अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ के काम का दबाव बाकी सदस्यों पर जहां बढ़ने वाला है, वहीं सिविल अस्पताल की मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनदीप कौर मांगट की तरफ से अस्पताल में स्टाफ मुहैया करवाने के लिए दोबारा से चंडीगढ़ सेहत विभाग को लिखा गया है।
क्लेरिकल विभाग में से 7 नर्सिंग सिस्टर, 2 स्टाफ नर्स, 2 लैब टेक्निशियन, 2 फार्मासिस्ट, 6 वार्ड अटेंडेंट और 2 स्वीपर भी रिटायर हो रहे हैं। बता दें जिन जिन विभागों से कर्मचारी और अधिकारी रिटायर हो रहे हैं, वहां पर पहले से स्टाफ की कमी चल रही थी।
फार्मासिस्ट की 10 पोस्ट , 4 ही कर रहे काम
नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि अस्पताल में पहले से कई नर्सिंग सिस्टर्स ने ड्यूटी बदलवाई हुई है, जिसके चलते पिछले दिनों जिले में भर्ती किए गए वालंटियर्स की सहायता से काम चलाया जा रहा था। अब जब अस्पताल में वालंटियर्स भी नहीं है और स्टाफ भी रिटायर हो रहा है तो मरीजों की देखभाल में दिक्कत होगी।
सिविल में वर्तमान समय में फार्मासिस्ट की 10 पोस्ट हैं, जिनमें से 7 पर अधिकारी काम रहे थे। बुधवार को 2 कर्मचारियों की रिटायरमेंट के बाद कुल 5 फार्मासिस्ट रह जाएंगे। इनमें से भी 1 फार्मासिस्ट पिछले दिनों अस्पताल से अपनी बदली करवा कर चला गया है। अब कुल 4 फार्मासिस्ट ही काम कर रहे हैं। जिनके ऊपर अस्पताल में दवा से लेकर अन्य कार्यभार की जिम्मेदारी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n4LOFC
via IFTTT
No comments:
Post a Comment