पावरकॉम की इंफोर्समेंट विंग की टीम ने मंगलवार को कूल रोड स्थित अग्रवाल ढाबे पर रेड करके बिजली चोरी पकड़ी है। चोरी में पावरकाॅम का कर्मचारी और स्टर्लिंग कंपनी का मीटर रीडर भी शामिल था। सरकारी कर्मचारी को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है जबकि मीटर रीडर की शिकायत कंपनी से की गई है।
इंफोर्समेंट विंग के डिप्टी चीफ इंजीनियर रजित शर्मा ने बताया कि ढाबा मालिक ने 7 किलोवाट का लोड लिया हुआ है जबकि इस्तेमाल 42 किलोवाट का कर रहा था। मीटर लेबोरट्री में चेक करवाया गया तो 24 हजार यूनिट की चोरी सामने आई।
रजित शर्मा ने बताया कि उन्हें जब सूचना मिली तो उन्होंने ढाबे पर स्टाफ को नजर रखने के लिए कहा। इसके बाद छापेमारी कर मीटर चेक किया तो केवल 8300 यूनिट ही दिखाई दे रहे थे। जबकि 32350 यूनिट की खपत हुई थी यानी 24 हजार यूनिट की चोरी हुई और जिसका बिल 2 लाख रुपए के करीब बन रहा था।
उपभोक्ता ने अपने परिसर में लगाया थ्रीफेस मीटर डैमेज कर दिया था। ढाबा मालिक पावरकॉम के कर्मचारियों को रिश्वत देकर काम करवा रहा था। बिजली चोरी करने और मीटर के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में अग्रवाल ढाबा मालिक को 7.50 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mXl61P
via IFTTT
No comments:
Post a Comment