(वारिस मलिक) राज्य के खेल स्तर को डेवलप और प्रोत्साहित करने के लिए पंजाब सरकार हर ब्लाॅक में एक खेल स्टेडियम तैयार कर रही है। इसी के तहत जिले के सभी 11 ब्लाकों में खेल स्टेडियम तैयार करने का काम चल रहा है। जगह तय हैं और पंचायती राज पंजाब के चीफ इंजीनियर ने खेल स्टेडियम का मैप भी तैयार कर दिया है। हर स्टेडियम में फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी के मैदान तैयार होंगे और इसके साथ ही लोगों के लिए वॉकिंग ट्रैक भी बनाया जाएगा।
हालांकि काम शुरू हो चुका है लेकिन रस्मी तौर पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह 2 अक्टूबर को ऑनलाइन मॉडल प्लेग्राउंड्स का उद्घाटन करेंगे। जिले के कुछ ब्लाकों में 1 तो कुछ में 4 एकड़ के खेल स्टेडियम तैयार किए जा रहे हैं। इन मॉडल प्लेग्राउंड के लिए गांव पंचायत ही जमीन मुहैया करवा रही है।

एक ग्राउंड पर खर्च होंगे 15 लाख रुपए
पंजाब सरकार की तरफ से हर ब्लाक में पांच-पांच मॉडल प्लेग्राउंड तैयार करने की योजना है लेकिन शुरुआती दौर में हर ब्लाक में 1 प्लेग्राउंड तैयार की जा रही है। इनका काम मनरेगा के तहत किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी ब्लाॅक से संबंधित बीडीपीओ की होगी जबकि ओवरआल काम एडीसी विशेष सारंगल की देखरेख में होगा। फिलहाल दो तरह के मैप तैयार किए गए हैं, जिनमें एक और चार एकड़ के मैप शामिल हैं। जितनी जमीन पंचायत उपलब्ध करवाएगी, उसी हिसाब से प्लेग्राउंड बनेगी।
खिलाड़ियों की गिनती बढ़ाना प्राथमिकता
हर मॉडल प्लेग्राउंड में खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाना ही प्राथमिकता है। ग्राउंड में मुख्य रूप से एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, वालीबॉल, ओपन जिम, वॉकिंग ट्रैक का निर्माण होगा। 200 मी. ट्रैक 1.50 लाख रुपए, बैडमिंटन ग्राउंड 50 हजार रुपए, फुटबॉल ग्राउंड पर 80 हजार रुपए, वॉलीबॉल ग्राउंड पर 50 हजार, कबड्डी ग्राउंड पर 30 हजार, वॉकिंग ट्रैक इंटरलाकिंग टाइल 8 लाख रुपए, ओपन जिम पर 2 लाख, सोलर कैंपस लाइटिंग पर 1.20 लाख, चेन लिंक फैंसिंग, गेट और प्लांटिंग पर 5.25 लाख रुपए, बैठने के लिए शेड और बेंच 3 लाख रुपए, पौधारोपण पर 50 हजार खर्च होंगे। हर मॉडल प्लेग्राउंड पर अधिकतम 24.75 लाख का खर्च आएगा।
एक-एक प्लेग्राउंड से होगी शुरुआत
ब्लाक स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की अच्छी योजना है। हर ब्लाक में पांच मॉडल प्लेग्राउंड बनेंगे लेकिन शुरुआती दौर में 1-1 प्लेग्राउंड की तैयारी की गई है। खिलाड़ियों की हर सुविधा को देखकर ही इन ग्राउंड्स का निर्माण किया गया है। उम्मीद है कि इन मॉडल प्लेग्राउंड के बनने के बाद अन्य गांवों से भी मांग बढ़ेगी और हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि खेल और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए इन्हें और बड़े स्तर पर डेवलप किया जाएगा।-विशेष सारंगल, एडीसी।
यहां तैयार किए जाएंगे मैदान
- आदमपुर : गांव सारोबाद
- भोगपुर : गांव लोहारां
- जालंधर ईस्ट : परसरामपुर
- जालंधर वेस्ट : ईसपुर
- लोहियां : जमशेर, यूसुफपुर, दारेवाल, मेहराजवाला
- मेहतपुर : सलेमा, हरीपुर, बुलंदा
- नकोदर : बीर पिंड और लिदड़ां
- नूरमहल : राजोवाल, मोवाई
- फिल्लौर : दोसांझ कलां व लसाड़ा
- रुड़कां कलां : दादूवाल
- शाहकोट : बाजवा कलां, मूलेवाल खैहरा, तलवंडी बूटियां व अन्य दो गांव
ग्राउंड और खेल सुविधाएं
- 1 एकड़ : वालीबॉल, कबड्डी ग्राउंड के साथ सोलर कैंपस लाइटें होंगी। ओपन जिम, वॉकिंग ट्रैक, सिटिंग शेड के साथ चेन लिंक फैंसिंग होगी, जिस पर 11.77 लाख रुपए खर्च आएगा।
- 2 एकड़ : फुटबॉल, कबड्डी, वालीबॉल ग्राउंड के साथ ओपन जिम, सोलर कैंपस लाइटें होंगी। वॉकिंग ट्रैक, सिटिंग शेड और बेंच के साथ चेन लिंक फैंसिंग होगी, जिस पर 15.06 लाख खर्च होंगे।
- 4 एकड़ : 200 मी. मिट्टी का एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, वालीबॉल के साथ सोलर लाइटें लगेंगी। ओपन जिम, सिटिंग शेड और बेंच के साथ चेन लिंक फैंसिंग होगी। 24.75 लाख के खर्च आएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cJrGUS
via IFTTT
No comments:
Post a Comment