Tuesday, 29 September 2020

बठिंडा में किसानों ने मिनी सचिवालय के 400 मुलाजिम ढाई घंटे तक बंधक बनाए, पीड़ित परिवार की कर्ज माफी काे लेकर भड़के किसान

डीसी बठिंडा से मांगाें काे लेकर मंगलवार शाम 4.15 बजे बैठक बेनतीजा रहने पर गुस्साए किसानाें ने 5 बजे मिनी सचिवालय के सभी गेट बंद कर घेराव किया। इससे यहां विभिन्न विभागों के 400 से ज्यादा मुलाजिम व लोग ढाई घंटे तक बंधक बने रहे। हालांकि, मुलाजिमों ने दीवारें फांदकर बाहर निकलने का प्रयास किया पर वे किसानों के गुस्से के आगे हिम्मत नहीं कर सके।

दीवार फांदते मुलाजिम।

शाम 7 बजे डीसी ने बैठक बुला शुक्रवार तक सभी मांगों को लागू करने की नोटिफिकेशन जारी करने का भरोसा दिया। इसके बाद किसानों ने घेराव खत्म किया। 7.30 बजे सभी मुलाजिम बाहर निकल पाए। बता दें किसान मांगों को लेकर सुबह 11 बजे सचिवालय के सामने एकत्रित हुए थे। दोपहर 2 बजे डीसी बी श्रीनिवासन ने शाम 4.15 बजे तक मांगों संबंधी फैसला लेने का भरोसा दिया दिया। बाद में बैठक बेनतीजा रहने पर घेराव किया।

क्या है मामला

पिछले साल जैतो मोर्चा में संघर्ष के दौरान किसान जगसीर सिंह की मौत हो गई थी। इसके बाद सरकार व प्रशासन ने मांगें तुरंत लागू करने का भरोसा दिया था। इनमें पीड़ित परिवार का कर्ज माफ, एक मेंबर को नौकरी, पराली जलाने वालों पर दर्ज केस, जुर्माने आदि रद्द करना और मंडी कला नगर पंचायत को ग्राम पंचायत में बहाल करने संबंधी मांगों को पूरा करने का वादा किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Bathinda, farmers held hostage for 400 and a half hours of mini secretariat, farmers agitated over loan waiver of victim family


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l2WUZR
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

New video by Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker on YouTube - go check it out ;-)

Watch on YouTube here: बेटे की शादी में अंबानी की कंजूसी! #OneMinuteBusinessIdea #Shorts Via Christian Gasper