11वीं की छात्रा के अपहरण के मामले में मंगलवार को थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने फरार पास्टर के परिजनों और नजदीकियों से पूछताछ की है। एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने कई जगह रेड भी की लेकिन पास्टर और लड़की का कुछ पता नहीं चल पाया है। जल्द ही पास्टर और बाकी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि मुख्य आरोपी पास्टर मैनुअल असीह, उसकी बहनों नीलम, पिंकी, रजनी और दोस्त गोपाल नगर के रहने वाले आनंद, न्यू गुरु नानक नगर के रहने वाले शिवम और शुभम के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 363, 366 और अन्य धाराओं के तहत पर्चे दर्ज किए गए थे। आरोप है कि 18 सितंबर को बस्ती बावा खेल में रहने वाला परिवार जब सोकर उठा तो नाबालिग लड़की, सोने के गहनों के दो सेट, सोने की सात अंगूठियां, चांदी के गहने और 88 हजार रुपए गायब थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33bSOJ4
via IFTTT
No comments:
Post a Comment