कृषि कानूनों पर आर-पार की लड़ाई को उतरे किसानों ने जहां एक अक्टूबर से प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन के तहत पक्के धरने लगाने की तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने भी कृषि कानूनोंं के विरोध के जरिये किसानों का समर्थन देने को कमर कस ली हैं। इसी क्रम में कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब का दौरा करेंगे।
कांग्रेस नेता राजकुमार वेरका ने कहा, इसकी शुरुआत फतेहगढ़ साहिब के बदनी कलां से होगी। वह 2 अक्टूबर को रायकोट तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ट्रैक्टर रोड शो में भाग लेंगे। 3 अक्टूबर को राहुल संगरूर के धुरी से शुरू कर होकर पटियाला के समाना तक प्रदर्शनों में शामिल होंगे। 4 अक्टूबर को पटियाला से रोड शो करेंगे।
वहीं, चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक पंजाब से चंडीगढ़ में आने वाले सभी 11 रास्तों पर चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। इस दौरान किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं, किसान संगठनों के विरोध प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहे। अमृतसर, बठिंडा, गुरदासपुर में प्रदर्शन हुए । अमृतसर, फिरोजपुर में ट्रैक पर बैठे किसानों ने कॉर्पोरेट घरानों के विरोध में जियो कंपनी के सिम व पोस्टर जलाए।
भाजपा नेताओं के साथ कॉर्पोरेट घरानों का होगा घेराव
भाकियू (उगरांहा) के संगठन महासचिव सुखदेव सिंह ने कहा, भाजपा नेताओं समेत कॉर्पोरेट घरानों का कामकाज ठप किया जाएगा। वहीं, अडानी समूह के गोदामों समेत अंबानी और एस्सार के शॉपिंग मॉल और पेट्रोल पंप घेरे जाएंगे। टोल प्लाजा, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के शॉपिंग मॉल पर प्रदर्शन होगा।श्
4 जगह रेल जाम और 29 जगह पक्का धरना लगाएंगे किसान
पंजाब की 31 किसान जत्थेबंदियों ने बुधवार को संयुक्त बैठक कर 1 अक्टूबर से रेल रोको आंदोलन और अनिश्चिकालीन धरने को लेकर ड्यूटियां लगाई। 1 अक्टूबर से ढाबलान (पटियाला), सुनाम (संगरूर), बुढलाडा (मानसा) और गिद्धड़बाहा (मुक्तसर) में अनिश्चितकाल के लिए ट्रेनें रोकी जाएंगी। वहीं 29 जगह स्थायी धरना लगाया जाएगा। जहां किसान तबतक डटे रहेंगे, जबतक कानून रद्द नहीं हो जाते।
अकाली दल भी करेगा प्रदर्शन
शिअद भी 1 अक्टूबर को कृषि कानूनों के खिलाफ धरने प्रदर्शन करेगा। सुखबीर बादल श्री अकाल तख्त साहिब से, हरसिमरत बादल श्री दमदमा साहिब से, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा व डॉ. दलजीत सिंह चीमा केसगढ़ साहिब से नेतृत्व करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HFIOiJ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment