चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स बढ़ाने की मांग को मैं गंभीरता से ले रहा हूं। मुझे पता है कि चंडीगढ़ के लोग चंडीगढ़ से इंटरनेशनल फ्लाइट्स चाहते हैं।
यह बात कैबिनेट सिविल एविएशन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भाजपा ऑफिस में आयोजित एक वर्चुअल बैठक के दौरान कही। इस दाैरान चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने चंडीगढ़ से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने की मांग रखी।
पुरी ने कहा कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 2014 में एक हफ्ते में 214 डोमेस्टिक फ्लाइट ऑपरेट हो रही थी। वहीं कोविड से पहले 2020 में एक हफ्ते में 702 हो गई थीं।
इसके साथ हफ्ते में 6 फ्लाइट दुबई और शारजाह के बीच इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस ऑपरेट कर रहा था। पुरी ने कहा कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स जो पांच हजार किलोमीटर के दायरे में आती हैं। इनमें दुबई, शारजाह, सिंगापुर जैसे देश आते हैं।
उनके साथ सिविल एविएशन का बाइलेट्रल एग्रीमेंट हैं। हम उसी के तहत फ्लाइट ऑपरेशन कर सकते हैं। पुरी ने कहा कि कैनेडा, अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट शुरू करने में हमें कोई दिक्कत नहीं है। इस रीजन के लोग चंडीगढ़ से इन डेस्टिनेशन को जाना चाहते हैं।
एयरलाइंस को रेवेन्यू डिमांड मिले तो उन्हें फ्लाइट शुरू करने में दिक्कत नहीं होगी। उन्हें रेवेन्यू मिलेगा तो वे फ्लाइट क्यों नहीं शुरू करेंगे।
कैट-3बी फिलहाल नहीं, जल्द ऑपरेशन कैट-2 आईएलएस
पुरी ने कहा कि कैट-3बी इंस्ट्रूमेंट लेंडिंग सिस्टम लगाने को लेकर कुछ रुकावटें आ रही हैं। क्योंकि चंडीगढ़ में रनवे एयरफोर्स का है। उनके एयरक्राफ्ट भी इसी पर ऑपरेट होते हैं।
इसे लेकर हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत के साथ भी मीटिंग हुई थी। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे का जल्द समाधान करेंगे। फिलहाल कैट-2 आईएलएस काम करना शुरू कर देगा। उम्मीद है कि इस विंटर में इसके माध्यम से फ्लाइट ऑपरेशन में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gG02bO
via IFTTT
No comments:
Post a Comment