प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चंडीगढ़ में करीब 63 हजार परिवारों को 5 महीनों के लिए फ्री में राशन बांटा जाएगा। इसको लेकर फूड सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट की तरफ से काम शुरू कर दिया गया है और कुल 11 सेंटर प्रशासन की तरफ से इस राशन के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर बनाए गए ताकि बिना किसी भीड़ के सभी रजिस्टर्ड लोगों को राशन मिल सके। इसमें प्रत्येक परिवार के हिसाब से 5 किलो गेहूं पर मेंबर पर परिवार प्रत्येक महीने के हिसाब से और प्रत्येक परिवार प्रत्येक महीने के हिसाब से 1 किलो चने की दाल दी जाएगी।
जुलाई 2020 से लेकर नवंबर 2020 के लिए यह राशन एक साथ बांटा जाएगा। इसके लिए गवर्नमेंट हाई स्कूल हल्लो माजरा, कम्युनिटी सेंटर मौलीजागरां, कम्युनिटी सेंटर बुड़ैल और सेक्टर 25 के कम्युनिटी सेंटर में डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर काम शुरू कर दिया गया।
चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि जो भी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम (डीबीटी) में आते हैं यानी जिनके खातों में हर महीने राशन के लिए सब्सिडी सरकार की तरफ से भेजी जाती है सिर्फ उन्हीं लोगों को यह राशन मिलेगा। इसलिए लोगों को कहा गया है कि वे भीड़ न लगाए है क्योंकि जो भी रजिस्टर्ड हैं उन सभी को यह राशन दिया जाएगा। इससे पहले अप्रैल मई और जून महीने के लिए भी इसी तरह से राशन इस स्कीम के तहत चंडीगढ़ में बांटा गया था।
यहां करें संपर्क...
अगर किसी को कोई जानकारी इस सबंध में चाहिए तो हेल्पलाइन नंबर 18001802079 या फिर 18001802068 पर कॉल कर सकते हैं। किसी को कोई शिकायत हो तो वह डीएफएसओ को उनके मोबाइल नंबर 9417228493 पर कॉल कर सकते हैं। यह राशन फ्री में दिया जाएगा इसके अलावा जो भी महीने की सब्सिडी इन लोगों के खातों में ट्रांसफर की जाती है वह पहले की तरह भेजी जाती रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32KO9ft
via IFTTT
No comments:
Post a Comment