Sunday, 29 November 2020
Thursday, 19 November 2020
Friday, 13 November 2020
यूट्यूब से सीखकर 12 लाख के जाली नोट बनाए, साढ़े 5 लाख मार्केट में डाले
रोपड़ पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने जाली नोट बनाकर मार्केट में चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक रोपड़ शहर का रहने वाला है। आरोपियों से 6 लाख 50 हजार रुपए के 2-2 हजार रुपए की जाली करंसी बरामद की है।
एसएसपी रोपड़ डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि सतीश कुमार उप पुलिस कप्तान (स्पेशल ब्रांच) की देखरेख में इंचार्ज स्पेशल ब्रांच और थाना सिटी रोपड़ की पुलिस पार्टी द्वारा नंद लाल उर्फ नंदू निवासी बेला रोड राम नगर रोपड़, अभय सिंह उर्फ टोनी निवासी बड़ी गवाल मंडी तोपखाना बाजार अंबाला (हरियाणा) और सुशील कुमार उर्फ बंटी निवासी तोपखाना बाजार अंबाला कैंट को गिरफ्तार करके उनसे 6 लाख 50 हजार रुपए के 2-2 हजार रुपए के नोटों की जाली करंसी, 1 कटर, 1 लैपटॉप, 1 इर्टिगा गाड़ी (एचआर 01 एएफ 9953) बरामद की है। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ 489ए, 489बी, 489सी, 489डी, 120बी आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। अारोपियों से पूछताछ जारी है व और खुलासे होने की संभावना है।
इस संंबंधी जानकारी देते हुए स्पेशल ब्रांच के डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि पिछले करीब 8 माह से यह काम कर रहे थे। 8 माह में इन्होंने करीब 12 लाख रुपए के जाली नोट बनाए हैं। इनमें से साढ़े 5 लाख रुपए के करीब नोट इन्होंने मार्केट में पहुंचा दिए हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी अभय सिंह उर्फ टोनी निवासी अंबाला वहां पर मोबाइल फोन ठीक करने का काम करता है। उसकी दुकान ज्यादा नहीं चलती थी। इसके बाद उसने मोबाइल के माध्यम से यूट्यूब पर नोट बनाने के वीडियो देखे। इस काम में सुशील कुमार उर्फ बंटी जोकि उसका पड़ोसी है, को भी अपने साथ इस काम में मिला लिया। इसके बाद रोपड़ में स्थित अपने साले नंद लाल उर्फ नंदू को भी इन्होंने अपना साथी बना लिया। बता दें कि अभय सिंह की दुकान का काम तो पहले ही डांवाडोल था। जब लॉकडाउन लग गया तो उसका काम बिल्कुल बंद हो गया। इसके बाद उसका पूरा ध्यान जाली नोट बनाने में लग गया। तीनों आरोपी 10 से 12 कक्षाएं ही पढ़े हुए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IyESRp
via IFTTT
कोराेना से ठीक होने के बाद सीएम से मिली सोशल मीडिया स्टार नूर
साेशल मीडिया स्टार नूर उर्फ नूरप्रीत कौर और उसकी बहन जश्नप्रीत कौर ने शुक्रवार को सीएम कैप्टन अमरिंदर से मुलाकात की। अपने सरकारी निवास पर दोनों के साथ हंसी-मजाक वाली बातें करते सीएम ने उन्हें मिठाई की भी पेशकश की। मौके पर सीएम की पत्नी सांसद परनीत कौर भी मौजूद थीं। नूर मोगा जिले के गांव भिंडर कलां की रहने वाली है। इस मौके पर सीएम ने दोनों को दीवाली की शुभकामनाएं भी दी। बता दें कि इससे पहले राखी पर भी नूर को सीएम ने मिलने का समय दिया था लेकिन तब नूर के काेरोना पाॅजिटिव आने पर मुलाकात नहीं हो पाई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32L33mV
via IFTTT
कमरे के बहाने आई महिला, न मिलने पर 5 दिन अज्ञात के घर रही, उन्हीं के 2 बच्चे उठाकर भागी
साहनेवाल के गांव जुगियाना में कमरा ढूंढने के बहाने आई एक महिला ने दंपति को अपनी बातों में उलझाकर उनके साथ रहने लगी। पहले उनका विश्वास जीता फिर उनके एक बेटा व बेटी अगवा करके अपने साथ ले गई। गांव जुगियाना केे रमेश सिंह की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। उसके 4 बच्चे है। लापता हुए सनी और जेसमीन कौर उसके सबसे छोटे बच्चे हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी पत्नी बेबी रॉय मार्केट गई थी।
इसी दौरान उसकी मुलाकात उस महिला से हुई। इसके बाद वे उक्त महिला को अपने साथ कमरे में ले गई। कमरा न मिलने के कारण वे उनके साथ ही रहने लगी। पांच दिन बाद 11 नवंबर को शिकायतकर्ता सुबह काम पर चला गया। जबकि बेबी कमरे में बच्चों के साथ थी। उक्त महिला बच्चों को घुमाने की बात कहकर जेसमीन और सनी को अपने साथ मार्केट ले गई। लेकिन काफी समय तक न आने पर परिवार वालों ने उसे ढूंढना शुरू किया। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद शिकायत दर्ज करवाई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lwJupI
via IFTTT
पूर्व फौजी ने बेटे के साथ गेहूं की बुआई कर रहे 2 भाइयों की गोलियां मारकर की हत्या
बटाला के नजदीकी गांव कलेर खुर्द में जमीन विवाद काे लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दाे संगे भाइयों की गोलियां मारकर हत्या कर दी। वहीं, बीच- बचाव करने आए मृतकों के परिजनों को भी जख्मी कर दिया। गंभीर अवस्था में उन्हें भर्ती कराया गया जहां से एक को अमृतसर रेफर कर दिया है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतकों की पहचान अमरीक सिंह और हरभजन सिंह के रूप में हुई है। दोनों के उम्र 70 साल के करीब थी। घायलों की पहचान बलजीत सिंह, बहू सुखप्रीत कौर और भतीजा कुंदन के रूप में हुई है। मौके पर पहंुचे डीएसपी गुरदीप सिंह स्वामी थाना सेखवां के एसएचओ लखविंदर सिंह ने मृतकों के परिजनों के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद 40 साल से चल रहा था।
घटना के बाद आरोपी फरार, छापेमारी शुरू
थाना सेखवां के एसएचओ लखविंदर सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों के बयान पर पूर्व फौजी सहित कुल 5 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एसएचओ ने बताया कि मामले में पूर्व फौजी विरसा सिंह, उसकी पत्नी, बेटी, बेटा और भाई पर साजिश रचने के तहत घटना कां अंजाम देने में मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसएचओ ने कहा कि अभी इस जमीन का कोर्ट में केस चल रहा है या नहीं
जमीन को लेकर कोर्ट में भी चल रहा था विवाद
मृतक के परिजन बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि करीब 40 साल से गांव के पूर्व फौजी विरसा सिंह से उनका जमीन को लेकर विवाद कोर्ट में चल रहा था। शुक्रवार को पिता अमरीक सिंह और हरभजन सिंह दोनों खेत में गेहूं की बुआई कर रहे थे तभी पूर्व फौजी विरसा सिंह अपने बेटे, पत्नी और बेटी के साथ खेतों मे पहुंचा और लड़ाई शुरू कर दी। पूर्व फौजी विरसा के हाथ में 12बोर की दुनाली और उसके बेटे के हाथ मे रिवॉल्वर था। झगड़ा ज्यादा बढ़ने आरोपियों ने हरभजन सिंह और अमरीक सिंह पर गोलियां दाग दीं जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। वहीं, परिवार के सदस्यों को भी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, एक सदस्य बलजीत को गोली लगने के बाद उसे अमृतसर रेफर कर दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ptQEgQ
via IFTTT
मोगा और फरीदकोट जिलों में विभिन्न संस्थाओं ने ग्रीन दिवाली के संदेश के साथ मनाया त्योहार
मोगा के राजेन्द्रा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर सीमा शर्मा, चेयरमैन वासू शर्मा और चेयरपर्सन रक्षंदा शर्मा एवं अध्यापकों ने संयुक्त तौर पर पूजा-अर्चना की।
इस मौके पर डायरेक्टर सीमा शर्मा व चेयरपर्सन रक्षंदा शर्मा ने कहा कि दीपावली के उपलक्ष्य में आयोजित ऑनलाइन कार्ड मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, थाली डेकोरेशन एवं रंगोली प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। सीमा शर्मा ने कहा कि दीपावली का यह पावन त्योहार पांच दिन तक चलता है।
यह धनतेरस से शुरू होकर, रूपचुर्तदर्शी, दीपावली, अन्नकूट एवं गोवर्धन पूजा के अलावा भैयादूज पर जाकर संपन्न होता है। हर घर में खुशियों के दीप जलाए जाते हैं। मिठाई बांटी जाती है और लक्ष्मी पूजन होता है। इस दिन बंदी छोड़ दिवस भी मनाया जाता है। इस दिन श्री गुरु हरगोबिंद साहिब 52 राजाओं को ग्वालियर के किले से रिहा करवाकर लाए थे। वहीं, कोटकपूरा के मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल में भी उक्त प्रतियोगिताएं कराई गईं।

डेकोरेशन, कैंडल मेकिंग, रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित
फरीदकोट के माउंट लिटरा जी स्कूल में ऑनलाइन दिवाली मनाई गई। स्कूल चेयरमैन इंजीनियर चमनलाल गुलाटी तथा प्रधानाचार्य पूनम वालिम्बे ने बताया कि इस दिन श्रीरामचन्द्र 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयोध्या वापस आए थे। इस खुशी में लोगों ने घी के दीये जलाए और तभी से यह त्योहार पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। सिखों के छठें गुरु श्री गुरु हरगोबिन्द सिंह 52 राजाओं को ग्वालियर के किले से रिहा करवाकर लौटे थे। इस अवसर पर स्कूल में दिया डेकोरेशन, कैंडल मेकिंग, रंगोली आदि प्रतियोगिताएं करवाई गईं। सचिव पंकज गुलाटी ने पटाखों रहित ग्रीन दिवाली मनाने का सन्देश दिया।
ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
आरकेएस सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अध्यापिका पूजा मित्तल ने बताया कि धनतेरस के दिन देवता कुबेर की पूजा की जाती है, लोग इस दिन खरीदारी करते हैं ताकि सारा साल उनके घर बरकत बनी रहे। उन्होंने प्रदूषणरहित दिवाली मनाने का संदेश दिया। स्कूल डीपीएड रंजीत सिंह ने बंदी छोड़ दिवस, अध्यापक किरण अरोड़ा ने विश्वकर्मा दिवस, अध्यापिका सीमा ने भाई दूज और अध्यापिका ममता पाल ने बाल दिवस के बारे में बताया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता कराई गई।
विद्यार्थियों ने रंगोली बनाकर स्कूल सजाया
रॉयल कॉन्वेंट स्कूल निहाल सिंह वाला में नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए रंगोली बनाकर स्कूल को सजाया। पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन दीवाली मनाई। इस अवसर पर अध्यापकों ने स्पेशल झूम क्लास लगाई, जिसमें विद्यार्थियों को दीवाली, बंदी छोड़ दिवस और बाल दिवस के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को ग्रीटिंग कार्ड और मिठाई बनानी सिखाई गई। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन गुरदीप सिंह वालिया, सोनिका वालिया, प्रिंसिपल रीमा ग्रोवर ने सबको बधाई दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lHBB0E
via IFTTT
दिवाली पर मोगा जिले में 250 पुलिसकर्मी व अधिकारी तैनात, शहर में 110 कर्मचारी ट्रैफिक व सुरक्षा में जुटे
जहां जिले भर में 250 पुलिस कर्मी व अधिकारी सुरक्षा में जुटे हैं, वहीं सिटी में ही 110 पुलिस कर्मी ट्रैफिक व सुरक्षा में जुटे हैं। यह सब दिवाली त्योहार के मद्देनजर किए प्रबंधों का हिस्सा है, फिर भी हर रोज पुलिस जिले की सुरक्षा को लेकर जुटी रहती है। वहीं दिवाली में चलने वाले पटाखों को लेकर आगजनी की होने वाली घटनाओं को देखते हुए फायर ब्रिगेड व सेहत विभाग ने अगले 2 दिन 24 घंटे की सेवाओं में कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की है। वहीं त्योहार के मद्देनजर गत वर्षों से 50 से 60 प्रतिशत तक आर्थिक गतिविधियों में कमी पाई जा रही है, फिर भी सोना-चांदी, साज-सज्जा, बर्तनों की बिक्री बीते वर्षों की तुलना मामूली कम 95 प्रतिशत तक हुई है।
लेकिन माटी के दीयों की बिक्री की बात करें तो यह गत 3-4 वर्षों से 125 प्रतिशत तक ज्यादा हुई है। जहां तक घरों को सजाने की बात है तो यहां भी बिक्री ठीक हुई है परंतु जहां चाइनीज समान ने पैठ बनाए रखी।
शहर में 12 जगह पुलिस की तैनाती से ट्रैफिक व लोग सुरक्षित घुमेंगे। मुख्य चौक, मैजेस्टिक चौक, शाम लाल थापर चौक, प्रताप चौक, आर्य स्कूल चौक, चौक शेखां कोटकपूरा बाईपास, न्यू टाउन नंबर 9 चौक, लौहार चौक, दुन्नेके नहर, बाघापुराना बाईपास व बुघीपुरा बाईपास पर पुलिस की पक्की तैनाती है। इसके अलावा गाड़ियों में पीसीआर व बाइक पीसीआर की गश्त जारी रहेगी। इनमें 2 दर्जन अधिकारियों समेत 250 कर्मियों की तैनाती है। इस संबंधी एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि बेशक त्योहार पर चौकसी बढ़ाई गई है फिर भी आम दिनों में भी पुलिस लोगों की सेवा में लगी रहती है।
सोना-चांदी, बर्तनों, सज्जा व माटी के दीयों की हुई खूब बिक्री, गिफ्ट व मिठाई के कारोबार में रही मंदी
त्योहारी सीजन के मद्देनजर ओवरआल धंधे मंदे रहे परंतु कुछ पहले की तरह ही कमाई करने में कामयाब रहे। सर्दी के जरूरत के कपड़ों को छोड़कर लोगों ने त्योहार के मद्देनजर पहले की तरह खरीददारी नहीं की। गिफ्ट देने में कभी अग्रणी रहे पंजाबी इस बार गिफ्ट बांटने में कंजूस रहे। गिफ्ट कारोबारियों की मानें तो इस बार बिक्री 60 से 65 प्रतिशत ही रही। इस बार भी मिठाई कारोबार मंदी में ही रहा। दुकानदारों का कहना है कि पहले से 30 प्रतिशत कम मिठाइयां बनाई है। पटाखों का कारोबार करने वालों ने कहा कि इस बार पहले से कम पटाखे मंगाए गए थे, जिस के चलते बिक्री में 40% तक गिरावट आई है। फलों, जूतों, बिजली उपकरणों आदि भी मंदी का शिकार बताये जा रहे हैं। वहीं, सोने व चांदी का व्यापार बेशक गत वर्षों से 20 प्रतिशत कम रहा परंतु यह धंधा 80% तक झंडे गाड़ने में सफल रहा। बर्तनों का व्यापार भी 80 से 90 प्रतिशत तक हुआ। माटी के दीयों की तरफ मोगा निवासियों का अच्छा रुझान रहने के चलते इस साल यह व्यापार उछल कर 125 प्रतिशत तक बढ़ गया।

फायर ब्रिगेड तैयार : 15 फायरमैन, 1 लीड फायरमैन व 6 ड्राइवरों समेत 22 कर्मचारी तैनात
शनिवार को मनाई जाने वाली दीवाली के दौरान आगजनी की होने वाली घटनाओं के मद्देनजर फायर ब्रिगेड व सेहत विभाग पूरी तरह सतर्क है। वहीं सेहत विभाग ने भी इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि मोगा में फायर ब्रिगेड विभाग के पास आग बुझाने के लिए तीन बड़ी गाड़ियों सहित दो छोटी गाड़ियों समेत 22 कर्मचारियों का स्टाफ दीवाली पर ड्यूटी पर तैनात रहेगा। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में से एक कोटकपूरा बाइपास, एक बुघीपुरा चौक व एक मैन चौक पर तैनात की गई हैं। डिस्ट्रिक्ट फायर आफिसर जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि उनके पास 15 फायरमैन, एक लीडिंग फायरमैन, छह ड्राइवर सहित कच्चे व पक्के 22 कर्मचारी हैं। सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि दीवाली पर कई बार पटाखों के कारण आगजनी की घटनाएं हो जाती हैं। इसको लेकर उनकी टीमों को मौके पर पहुंच आग पर काबू पाना होता है। मगर, कई बार आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के दौरान रास्ते में उन्हें जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। उनकी लोगों से अपील है कि वे खासकर रात को बाजारों में सड़कों पर गाड़ियां न खड़ी करें।
इमरजेंसी में तैनात रहेगा स्टाफ : एसएमओ
एसएमओ डाॅ. राजेश अत्री ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से पूरा देश लड़ रहा है। ऐसे में हम सभी का फर्ज बनता है कि हम ग्रीन दीवाली मनाएं, ताकि वातावरण स्वच्छ बना रहे। इसके अलावा जहां तक संभव हो, सूती कपड़े पहन कर कम आवाज व कम धुआं पैदा करने वाले पटाखों को प्रयोग करें। वही इमरजेंसी में दीवाली की रात को पूरा स्टाफ तैनात किया गया है।
डीसी और एसएसपी ने दी दिवाली की बधाई, कहा-2 घंटे ही चलाएं ग्रीन पटाखे
डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस व एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने जिला वासियों को दीपाली की बधाई देते कहा है कि वातावरण को शुद्ध रखने के लिए प्रशासन की ओर से दी 2 घंटे की छूट के दौरान केवल ग्रीन पटाखे ही चलाएं ताकि खुशियों का माहौल बना रहे और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2H5zvsI
via IFTTT
लोगों में खरीदारी के लिए दिखा उत्साह, ग्राहकों के रुझान ने कोरोना के नुकसान को भुला दिया, सुरक्षा के लिए चौराहों पर पुलिस तैनात
दीपोत्सव का आगाज धनतेरस से हो गया। ऑटोसेक्टर, सराफा, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक कारोबार चमक उठे। देर रात तक बाजार गुलजार रहे। खासतौर पर बर्तन और आभूषणों की दुकानों पर मजमा लगा रहा। अदालत बाजार, धर्मपुरा बाजार, किला चौंक जैसे बाजारों में दोपहर से चहल-पहल शुरू हो गई। शाम आते आते पांव रखने की जगह भी मुश्किल से मिल रही थी। बर्तन और आभूषणों की दुकानें दुल्हन की तरह सजी हुई थी। दीवाली से एक दिन पहले शनिवार को धनतेरस पर बाजारों में खूब रौनक दिखाई दी।

महामारी के लंबे कार्यकाल के बाद लोग त्योहारों के सीजन में खरीदारी के लिए बाजारों में उतर आए हैं। वहीं ग्राहकों को देख दुकानदारों व व्यापारियों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है। लोग धनतेरस के लिए बर्तन, सोने-चांदी के जेवर, चांदी की मूर्तियां, सहित अन्य सामग्री खरीदने के लिए भारी उत्साह दिखा रहे हैं। दीवाली के मद्देनजर लोग मिट्टी व चांदी के गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, पूजा सामग्री इत्यादि खरीद रहे हैं। आज 13 नवंबर को धनतेरस है, जिसके लिए शहर के अदालत बाजार, किला चौंक, धर्मपुरा बाजार, त्रिपड़ी मेन बाजार, लीला भवन बाजार सहित सर्राफा बाजार सज गया है।चांदी ,पीतल, तांबा धातु की खरीदारी करने के लिए बाजारों में भीड़ की शक्ल में लोग दिख रहे हैं। कोरोना काल के बाद भी धनतेरस की खरीदारी करने के लिए पहली बार बाजारों में चहल पहल दिख रही हैं। कोई लक्ष्मी गणेश तो कोई, पीतल तांबे और सोने चांदी की बनी सामान खरीदते दिखे, ताकि उनके घर में सुख और समृद्धि बनी रहे।
रंगबिरंगी लाइटों से बाजारों को सजाया, लोगों की दिखी भीड़
ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के शुभ दिन पर सोना, चांदी और बर्तन खरीदने से पूरे साल संपन्नता बनी रहती है। ग्राहकों की भीड़ से बाजार में काेरोना काल में दो गज शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियम तार तार हो गया। बिना मास्क के और एहतियात बरते दुकानदार और ग्राहक दोनों दिखे। बाजारों में खास तौर पर पंडाल लगाए गए हैं तथा रंगबिरंगी लाइटों से बाजारों को सजाया गया है। बर्तन बाजार में बर्तनों का कारोबार करने वाले कारोबारी के मुताबिक धनतेरस पर लोग बर्तन, पीतल के बर्तन, पूजा के बर्तन, घंटी, ज्योत सहित अन्य सामग्री खरीदते हैं। कोविड में लंबे समय के बाद बाजार में दोबारा रौनक दिखाई दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Un5aJ8
via IFTTT
दूध के कैंटर में खुफिया केबिन से 110 पेटी शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार
त्योहारों के मद्देनजर एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल के आदेश पर स्पेशल नाकेबंदी की गई है। वीरवार को बस स्टैंड भुनरहेड़ी के पास पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। जहां दूध के कैंटर को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो कैंटर में बनाया एक खुफिया कैबिन सामने आया, जिसमें से पुलिस ने 110 अवैध शराब बरामद करके आरोपी ड्राइवर सुखमंदर सिंह निवासी वार्ड नंबर 12, भदौड़, जिला बरनाला को गिरफ्तार करके केस दर्ज किया है। थाना सदर इंचार्ज प्रदीप सिंह बाजवा ने बताया कि आरोपी की रिमांड हासिल करके पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि आरोपी के और कितने साथी इस काम में शामिल हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JYDM1Y
via IFTTT
शाम को मंगल होंगे मार्गी 32 साल बाद बन रहा सूर्य, चंद्र सहित 5 ग्रहों का दुर्लभ योग
आज दीपावली की शाम करीब 7 बजे मंगल मीन राशि में मार्गी हो रहा है। 23 दिसंबर 2020 तक मंगल इसी राशि में मार्गी रहेगा, इसके बाद ये ग्रह अपनी राशि मेष में प्रवेश करेगा। मार्गी यानी मंगल सीधा चलने लगेगा। पुनर्वसु ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केंद्र और वैदिक ब्राह्मण महासभा पंजाब के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य डॉ. शिव भारद्वाज के अनुसार दीपावली पर सूर्य, चंद्र, मंगल और बुध और शुक्र एक संयोग 32 साल बाद बना है। दीपावली पर मंगल मीन राशि में रहकर कन्या राशि के शुक्र पर दृष्टि डालेगा।
सूर्य-बुध और चंद्र तुला राशि में रहेंगे। इस साल से पहले दीपावली पर ऐसा योग 9 नवंबर 1988 को 32 साल पहले बना था। जब मंगल मीन राशि में था और कन्या राशि के शुक्र पर दृष्टि डाल रहा था। उस समय भी सूर्य-बुध और चंद्र तुला राशि में ही थे। दीपावली की रात मंगल मार्गी हो जाने से तंत्र पूजन के लिए शुभ योग बनेंगे। असामाजिक कार्य करने वाले वालों के लिए आगे आने वाला वर्ष अच्छा नहीं रहेगा।
राशि के अनुसार पड़ेगा मंगल का असर
मेष- द्वादश मंगल आपको ऋण से दूर रहने का संकेत दे रहा है। विवादों से भी दूर रहें और शरीर का ध्यान रखें।
वृषभ- एकादश मंगल आपके लिए लाभकारी रहेगा। सभी काम पूर्ण होंगे। विवादास्पद मामलों में विजय होगी। नौकरी में तरक्की के होने के योग हैं।
मिथुन-दशम मंगल विवाह और अन्य शुभ कार्यों में आ रही रुकावटों को दूर करेगा। नए मकान, वाहन की प्राप्ति हो सकती है। कार्य समय पर होंगे।
कर्क- नवम मंगल आपको खुशहाली प्रदान करेगा। कर्ज से मुक्ति मिलेगी और कार्य का विस्तार करने में सफल होंगे।
सिंह- अष्टम मंगल आपको कुछ परेशान कर सकता है। अत: संभलकर कार्य करें। यात्राओं का योग है और स्वास्थ्य कमजोर रहने के आसार हैं।
कन्या- सप्तम मंगल आपके लिए परेशानियां बढ़ा सकता है। बिना कारण भय बना रहेगा। कार्य में अरुचि रहेगी और किसी से भी सहयोग की अपेक्षा न करें।
तुला- षष्ठम भाव का मंगल आपको अपेक्षित सफलता नहीं दिलाएगा। अभी धैर्य से जीवन बिताने का समय है। क्रोध से बचें।
वृश्चिक- पंचम भाव का मंगल आपको सभी तरह के सुख प्रदान करेगा। कर्ज से छुटकारा मिलेगा व नए कार्य करने का मौका मिलेगा।
धनु- चतुर्थ भाव मंगल आपके लिए ठीक नहीं है। आपको संयम पूर्वक समय बिताना चाहिए। आवश्यक कार्यों अभी टालना ही उचित रहेगा। जरूरी काम हो तो किसी विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य करें।
मकर- तृतीय भाव का मंगल आपके लिए सामान्य रहेगा। कार्य में बदलाव संभव है।
कुंभ- द्वितीय भाव का मंगल शुभ रहेगा। संपर्कों का लाभ मिलेगा। नई लाभदायक स्थिति बनेगी।
मीन- इस राशि में ही मंगल है। जो लोग विदेश जाने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए लाभदायक होगा। कार्य समय पर पूरे होंगे। व्यापार उत्तम रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38EQTzF
via IFTTT
हंस राज हंस एंड संस ठेके के ताले तोड़कर 39 पेटी शराब चुराई
चोरों ने ठेके से 39 पेटी शराब चोरी कर ली है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चोर कार पर आते हैं, ताला तोड़कर अंदर घुसे और पेटियां लेकर फरार हो गए। फिर भी पुलिस को चोरों की पहचान नहीं हो पाई है। इधर दूसरी घटना में तीन लुटेरों ने ड्यूटी से लौट रहे आईटीसी मुलाजिम को रास्ते में रोक कर उसका बाइक और नकदी छीन ली। घटना मौके लुटेरों ने उससे धक्का-मुक्की भी की। भागते हुए लुटेरों को मुलाजिम ने पहचान लिया। तीनों उनके ही गांव के ही है। दोनों घटनाओं में अलग-अलग केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
आईटीसी मुलाजिम को रास्ते में घेरकर बाइक और नकदी छीनी
हंस राज हंस एंड संस शराब के ठेके के मालिक रमन कुमार ने बताया कि उनकी फर्म का अजीत नगर कपूरथला में शराब का ठेका है। बुधवार रात लगभग 3 बजे चोरों ने शराब के ठेके के ताले तोड़कर 39 पेटी शराब चोरी कर ली। इसका पता सुबह उस समय चला जब उनकी फर्म के परमजोत सिंह निवासी गांव लखन कलां 10.30 बजे अजीत नगर ठेके पर शराब सप्लाई करने गया तो वहां से 39 पेटी शराब गायब थी। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चोर ने ठेके का ताला तोड़ा। एक पास खडा है। दो चोर और थे। चारों ने मुंह ढके हुए थे। घटना की सूचना उसने तुरंत पुलिस को दी। थाना सिटी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चोर कौन थे, पुलिस ने सीसी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर रही है। सब इंस्पेक्टर वरिंदर सिंह ने बताया कि चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आईटीसी मुलाजिम को लूटने वाले तीनों लुटेरे उसके गांव के ही निकले
हरनेक सिंह निवासी गांव खुखरैण ने बताया कि वह आईटीसी कंपनी में नौकरी करता है। 12 नवंबर को शाम 4 बजे वह गांव के ही अमरीक सिंह के साथ बाइक पर कपूरथला जा रहा था। गांव भवानीपुर के पास जीटी रोड पर तीन युवकों ने रास्ते में धक्के से उनको रोक लिया। तीनों युवक उनसे धक्का-मुक्की की। विरोध किया तो तीनों युवक उनका मोटरसाइकिल और जेब से 650 रुपए छीनकर फरार हो गए। तीनों युवकों ने उन्होंने पहचान लिया। युवकों की पहचान सीरा, काला और जूसफ निवासी खुखरैण के रूप में हुई है। तीनों युवक उनके गांव के निकले। घटना की सूचना उसने तुरंत पुलिस को दे दी। तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36OKM9J
via IFTTT
घरेलू विवाद के कारण पत्नी की हत्या कर 120 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ा, खुलेआम शराब पीकर कूदा, मौत
सिटी हार्ट चौक जलौखाना के पास स्थित गली बाबा मंगल सिंह निवासी एक युवक ने घरेलू विवाद के चलते पत्नी को गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया। बाद में शराब से भरी बोतल लेकर शालीमार बाग स्थित पानी टंकी पर चढ़ गया। पौने दो घंटे तक पूर्व पार्षद और क्षेत्रीय लोग उसे टंकी से नीचे उतरने की अपील करते रहे। पउसने किसी की बात नहीं सुनी और हाथ में पकड़ी शराब की बोतल पूरी पी डाली और छलांग लगा दी। नीचे सुरक्षा कर्मी और लोग टंकी के गोलाकार में जाल पकड़े हुए खड़े थे।
छलांग लगाते ही वह जाल में गिरा। सुरक्षा कर्मी और लोग जाल को संभाल नहीं सके। जमीन पर सिर के बल गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। डीएसपी सुरिंद्र सिंह ने कहा कि मामले में जो भी आरोपी पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ईओ आदर्श शर्मा ने बताया कि नगर निगम की शहर में स्थित सभी
टंकियों को चारदीवारी कर गेट लगाकर ताले लगाए हुए हैं। उक्त युवक कमरे का ताला तोड़कर टंकी पर चढ़ा था। नवनिर्वित कॉलोनियों में बनी टंकियों में जहां चारदीवारी नहीं है, वहां जल्द चारदीवारी कर गेट को ताले लगा दिए जाएंगे।

2001 में दोनों की हुई थी लव मैरिज, एक बेटा और बेटी भी हुई
साल 2001 में मृतक राज कुमार पड्डा उर्फ राजू और प्रिया की प्रेम कहानी परवान चढ़ी। दोनों ने पारिवारिक सदस्यों की बिना सहमति के शादी कर ली। शादी के बाद दोनों खुश थे। एक बेटा और बेटी हुई। दोनों में किसी बात को लेकर अनबन रहने लगी। दिवाली से एक दिन पहले पति ने पत्नी की हत्या कर खुद भी टंकी से छलांग लगा दी। शुक्रवार शाम चौक जलौखाना के पास गली बाबा मंगल सिंह निवासी 40 वर्षीय राज कुमार पड्डा उर्फ राजू ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी 35 वर्षीय प्रिया भसीन को मौत के घाट उतार दिया। शाम 5 बजे के करीब खुद शालीमार बाग स्थित पानी की टंकी जाे करीब 120 फीट ऊंची है, पर शराब की बोतल लेकर चढ़ गया। सूचना मिलते ही एसपी मनदीप सिंह, डीएसपी सब डिवीजन सुरिंद्र सिंह, एसएचओ दीपक शर्मा व एसआई अमन नाहर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
आरोपी पर कार्रवाई होगी: डीएसपी
युवक पेशे से ड्राइवर था और खुद की टैक्सी चलाता था। क्षेत्रीय पूर्व पार्षद चेतन सूरी और उसके दोस्त मौके पर पहुंचे और टंकी के पास खड़ी उसकी इनोवा गाड़ी से लिखे मिले दो पन्ने बरामद किए। इनमें टेलीफोन नंबर की लिस्ट भी थी। इसपर उसने कांग्रेसी नेता पर घर में दखलअंदाजी के आरोप लगाए और कहा कि जब तक उसपर कार्रवाई नहीं होती, वह नीचे नहीं उतरेगा। पुलिस और सभी लोगों ने उसे नीचे उतरने की अपील की अौर कहा कि जो भी आरोपी होगा, उस पर पुलिस की कार्रवाई करवाई जाएगी। उसने शराब की बाेतल पीकर टंकी से नीचे छलांग लगा दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35rLM42
via IFTTT
कोरोना काल में धनतेरस पर धन धनाधन, शहर में उम्मीद से ज्यादा सेल हुई
कोरोना काल के बावजूद इस बार लोगों ने धनतेरस पर जमकर शॉपिंग की है। कारोबारियों का कहना है कि इस बार उम्मीद से ज्यादा सेल हुई है। लगभग हर सेग्मेंट में ग्रोथ देखी गई है। लॉक डाउन के चलते इस बार डिमांड ज्यादा थी लेकिन सप्लाई उतनी नहीं थी उसके बावजूद भी मार्केट में अच्छी भीड़भाड़ रही। काेरोना काल में गारमेंट सेग्मेंट में मंदी देखी जा रही थी।
लेकिन फेस्टिवल सीजन और शादियों आदि में गेदरिंग बढ़ने की वजह से अब इस सेग्मेंट में 60 से 70 फीसदी की रिकवरी हो गई है। करन इंटरप्राइजेज के मालिक करन अरोड़ा ने बताया कि इस समय डिमांड ज्यादा है लेकिन सप्लाई कम है। लॉकडाउन के चलते फेक्ट्रियां बंद रहीं। प्रोडक्शन हुआ नहीं । लेकिन मालिकों को इतनी उम्मीद नहीं थी कि लॉकडाउन खुलते ही इतनी ज्यादा डिमांड आ जाएगी।
उन्होंने बताया कारोबार में बढ़त आ गई है। जैन सिलेक्शन सेंटर सेक्टर-37 के मालिक नरेश जैन ने बताया कि मार्केट का रुझान पॉजिटिव सेग्मेंट की ओर है। दिसंबर तक जो भी नुकसान था उम्मीद कर रहे हैं वह पूरा हो जाएगा। गोल्ड के रेट ज्यादा होने के बावजूद लोग धनतेरस पर ज्यादा गोल्ड खरीद रहे हैं। पीपी ज्वेलर्स के मालिक विकास गर्ग ने बताया कि पिछले साल की तुलना में उनके यहां लगभग डबल सेल रही ।
पूरे शहर में 250 ज्वेलरी शॉप हैं। ऐसे में कारोबारियों का अनुमान है कि पूरे शहर में 60 किलो गोल्ड बिका है। जो कि पिछले साल से 20 किलो ज्यादा है। वहीं इस साल गोल्ड कॉइन की डिमांड ज्यादा रही है। ज्वेलर्स ने सूरज मोहन ने बताया कि कोरोना के बावजूद लोगों ने जमकर खरीदारी की है।
डेढ़ लाख रुपए से लेकर 5 लाख तक एलईडी टीवी की डिमांड ज्यादा...
पुरी ने कहा कि कैट-3बी इंस्ट्रूमेंट लेंडिंग सिस्टम लगाने को लेकर कुछ रुकावटें आ रही हैं। क्योंकि चंडीगढ़ में रनवे एयरफोर्स का है। उनके एयरक्राफ्ट भी इसी पर ऑपरेट होते हैं। इसे लेकर हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत के साथ भी मीटिंग हुई थी। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे का जल्द समाधान करेंगे। फिलहाल कैट-2 आईएलएस काम करना शुरू कर देगा।
उम्मीद है कि इस विंटर में इसके माध्यम से फ्लाइट ऑपरेशन में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आएगी। इस साल छोटे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के साथ-साथ सबसे ज्यादा बड़ी एलईडी की सेल रही। मॉर्डन सेल के मालिक सतीश गर्ग ने बताया कि लोग कोरोना के चलते बड़े साइज के स्मार्ट टीवी खरीद रहे हैं। इस समय डेढ़ लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक एलईडी टीवी की डिमांड ज्यादा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nnJTLP
via IFTTT
केंद्र सरकार यात्री ट्रेन चलाने पर अड़ी किसानों की कानून रद्द करने की जिद
केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रही किसान जत्थेबंदियों की शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक हुई। इसमें सभी 29 किसान जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मीटिंग में केंद्रीय मंत्रियों ने कृषि कानूनों पर किसानों की आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हेें बताया कि कृषि कानून किसी भी प्रकार से किसानों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। आप मालगाड़ी के साथ पैसेंजर ट्रेनों को भी चलने दें, लेकिन किसान इस बात पर अड़े रहे कि पहले आप मालगाड़ियां चलाएं। उसके बाद किसान पैसेंजर गाड़ियों को चलने देने पर विचार करेंगे।
यह मीटिंग सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक लगभग छह घंटे चली, लेकिन मालगाड़ियां व पैसेंजर ट्रेन चलाने और केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द करने पर दोनों पक्षों में कोई सहमति नहीं बन सकी। इसके बाद केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि वे जल्द एक कमेटी का गठन करेंगे, जो दोबारा किसानों के साथ बैठक कर इन सभी मद्दों पर आगे विचार-विमर्श करेगी। इस पर किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा, 26-27 का दिल्ली चलो कार्यक्रम जारी रहेगा। 18 नवंबर को चंडीगढ़ में सभी किसान जत्थेबंदियां मीटिंग कर रणनीति बनाएंगी।
किसानों की प्रमुख मांगें...
- एसडीएम कोर्ट में ही शिकायत का प्रावधान खत्म हो, सिविल कोर्ट में भी जाने का प्रावधान हो। जमीनों की कुर्की वाली शर्त खत्म हो।
- प्राइवेट कारोबारियों की स्टॉक लिमिट भी तय हो। मंडी सिस्टम किसी भी हालत में खत्म नहीं हो।
- एमएसपी से नीचे खरीद पर कार्रवाई का प्रावधान हो। बाकी फसलों पर भी एमएसपी सुनिश्चित हो।
- कृषि कानूनों पर केंद्र लिखित में तय समय सीमा में कार्रवाई का भरोसा दें, धरने तभी हटाए जाएंगे।
- सूबे की आर्थिक नाकेबंदी खोलते हुए रेलवे की ओर से मालगाड़ियां चलाई जाएं।
केंद्र इन मांगों पर अड़ा...
- किसान अपने धरने प्रदर्शन रेलवे की हद से बाहर ले जाएं। मालगाड़ियां तभी चलेंगी, जब पैसेंजर ट्रेनें चलने दी जाएंगी।
- किसानों की समस्याएं सुनीं पर हम हल नहीं कर सकते, आगे की बातचीत को कमेटी बनाई जाएगी।
किसान जिन मांगों पर अड़े
- किसानों पर दर्ज सभी मामले रद्द हों।
- सरकार बिजली संशोधन कानून वापस ले।
- धरने लिखित आश्वासन पर ही हटेंगे। पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने देंगे।
ट्रैक खाली करें तभी रेल सेवा होगी बहाल: गोयल
किसान पैसेंजर गाड़ियों को भी चलने दें तभी रेलवे मालगाड़ियां चलाएगा। किसान रेलवे की हद से बाहर धरना ले जाएं तभी रेल सेवा बहाल होगी। मीटिंग में पूरी तरह सहमति नहीं बन सकी है लेकिन उम्मीद है जल्द ठोस फैसला हो जाएगा।
-पीयूष गोयल, रेल मंत्री
किसानों की जमीन पर आंच नहीं आएगी: तोमर
किसान देश में जहां चाहें अपनी फसल बेच सकेंगे। जहां तक जमीन के सौदे की बात होने का डर है तो जमीन का नहीं, केवल फसल का ठेका हो सकता है, किसानों की जमीन पर किसी प्रकार की आंच नहीं आएगी। वह पहले की तरह सुरक्षित रहेगी।
-नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री
18 को चंडीगढ़ में बनाएंगे आगे की रणनीति: राजेवाल
किसानों के धरने-प्रदर्शन जहां जारी हैं, वहीं रहेंगे। 26-27 को दिल्ली में रैली के लिए कार्यक्रम की तैयारी है। उससे पहले 18 नवंबर को चंडीगढ़ में सभी जत्थेबंदियों की मीटिंग होगी और आगे के लिए ठोस रणनीति तैयार होगी।
-बलबीर सिंह राजेवाल, भाकियू
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38Kbt1E
via IFTTT
कोराेना से ठीक होने के बाद सीएम से मिली सोशल मीडिया स्टार नूर
साेशल मीडिया स्टार नूर उर्फ नूरप्रीत कौर और उसकी बहन जश्नप्रीत कौर ने शुक्रवार को सीएम कैप्टन अमरिंदर से मुलाकात की। अपने सरकारी निवास पर दोनों के साथ हंसी-मजाक वाली बातें करते सीएम ने उन्हें मिठाई की भी पेशकश की। मौके पर सीएम की पत्नी सांसद परनीत कौर भी मौजूद थीं। नूर मोगा जिले के गांव भिंडर कलां की रहने वाली है। इस मौके पर सीएम ने दोनों को दीवाली की शुभकामनाएं भी दी। बता दें कि इससे पहले राखी पर भी नूर को सीएम ने मिलने का समय दिया था लेकिन तब नूर के काेरोना पाॅजिटिव आने पर मुलाकात नहीं हो पाई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32L33mV
via IFTTT
जिले में कम नहीं हो रहे कोरोना के मरीज, शुक्रवार को भी 124 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा, बल्कि दिन प्रतिदिन पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। शुक्रवार को भी जिले में 124 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 13,435 पर पहुंच गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी मोहाली गिरीश दयालन ने बताया कि शुक्रवार को मोहाली जिले में इस महामारी से लड़कर 27 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 996 हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक मोहाली जिले में कुल 12 हजार 186 मरीज पूरी तरह से स्वास्थ्य हो चुके हैं।
इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिले में किसी भी मरीज की कोविड-19 महामारी के कारण मौत नहीं हुई जिसके चलते जिले में मरने वालों की संख्या 253 ही है। डीसी ने लोगों से दिवाली के त्योहार को सावधानी पूर्वक मनाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और डिस्टेंसिंग रखने के लिए कहा है।
सबसे ज्यादा मरीज मोहाली शहर से...
डीसी ने कोविड-19 से पीड़ित पॉजिटिव आने वाले मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को केवल मोहाली शहर से ही 89 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा इसके अलावा जिले के अन्य क्षेत्र जिनमें बनूड़ से 1, बूथगढ़ से 1, डेराबस्सी से 9, ढकोली से 7, खरड़ ब्लॉक से 13, कुराली से 2 तथा लालड़ू से 2 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दिवाली पर लोगों ने सावधानी नहीं बरती तो केस और बढ़ सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eXTVA9
via IFTTT
आरोपी असम से लाते थे सिम, मल्टीनेशनल कंपनियों को ठगने वालों से पूछताछ जारी
फेज-1 पुलिस द्वारा मल्टीनेशनल कंपनी की ऑनलाइन डिलीवरी में सामान बदलकर जाली सामान पैक करने वाले आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस केस में आरोपी जिन मोबाइल नंबर का प्रयोग करते थे वह सारे असम के नंबर थे।
इस केस में पकड़े गए चारों आरोपी फतेहाबाद हरियाणा के रहने वाले पंकज, नवीन, मास्टरमाइंड अजय खोखर तथा निशांत नारंग ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है। वहीं पुलिस ने पंकज की निशानदेही पर 20 और मोबाइल सिम बरामद किए हैं। पुलिस इस हाई प्रोफाइल केस में अब तक 277 मोबाइल सिम बरामद कर चुकी है।
फतेहाबाद से बुधवार रात को पकड़े गए इस गैंग के चौथे साथी पंकज ने इस बात का खुलासा किया कि सारे मोबाइल सिम में खुद असम जाकर लेकर आता था। यदि एक बार किसी सिम का प्रयोग हो जाता था तो उसको मोबाइल से निकालकर दूसरी जगह रख देते थे और दिल्ली में उसको ₹100 रुपए में बेच देते थे। पिछले कुछ महीनों से यह खेल खेला जा रहा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kwlv8M
via IFTTT
विधायक की गाड़ी सहित 3 गाडि़यां आपस में टकराई, बाल-बाल बचे विधायक; गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा
कुराली-खरड़ मार्ग पर स्थित गांव सहौड़ा चौक में हुए एक सड़क हादसे में विधायक की गाड़ी सहित तीन गाड़ियों की टक्कर हो गई। इस हादसे में विधायक सहित अन्य कारों में सवार लोग बाल-बाल बच गए जबकि तीनों गाड़ियों का भारी नुकसान हो गया। इस हादसे संबंधी पुलिस ने तीनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव सहौड़ा समीप हुए हादसे संबंधी प्राप्त हुई जानकारी अनुसार बंगा से अकाली दल के विधायक डॉ. सुखविंद्र कुमार सुक्खी अपनी इनोवा गाड़ी में नंबर पीबी 11 बी यू 8525 में सवार होकर चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे कि गांव सहौड़ा चौक में खरड़ की ओर से आई एक कार नंबर पीबी 31 यू 1112 ने जैसे ही यू-टर्न लिया तो विधायक की गाड़ी उससे सीधे जा टकराई।
जिसके बाद कार सड़क के साथ लगी रेलिंग से टकरा कर आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी अनुसार कार में खरड़ से एक परिवार गांव शाहपुर में अपने रिश्तेदार के पास जा रहा था। हादसे दौरान इसमें सवार परिवार बाल-बाल बच गया। इसी दौरान कार के पीछे आ रही दूसरी कार नंबर सीएच 01 बीजी 8573 भी इनसे टकरा कर आगे से क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार लोगों का भी बचाव हो गया।
मौके से प्राप्त हुई जानकारी विधायक किसी विवाह समागम में शामिल होने के लिए जा रहे थे और उनके साथ उनका गनमैन भी था। टक्कर लगने के बाद उनका भी बचाव हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने हादसे वाली गाड़ियों को कब्जे में ले लिया।
पुलिस मुलाजिम ने जब एमएलए की गाडी के कागजात मांगे तो उसके गनमैन ने गाड़ी के कागजात देने में आनाकानी और विधायक की गाड़ी का रौब भी दिखाया। इसके बाद पुलिस तीनों गाड़ियों को पुलिस थाने में ले गए। संपर्क करने पर एसएसआई करणबीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच और कार्रवाई की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eUJptC
via IFTTT
बलबीर सिंह सिद्धू का बयान- माेहाली नगर निगम चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा
स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने नगर निगम मोहाली के चुनाव के लिए अभियान शुरू किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस नेता वकील नवजोत सिंह सोढ़ी की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 10 और 9 (फेज 7 और सेक्टर 70) के निवासियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए ने कहा कि मोहाली नगर निगम चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से इस सरकार ने मोहाली शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार एक-एक कर लोगों से अपने वादे पूरे कर रही है पंजाब सरकार की जन-समर्थक नीतियों से हर वर्ग संतुष्ट है।
उन्होंने कहा कि मोहाली नगर निगम चुनावों के दौरान कांग्रेस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले और जीतने वाले उम्मीदवारों को उतारेगी जो एक अच्छी टीम के रूप में काम करेंगे और शहर के समग्र विकास को सुनिश्चित करेंगे।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री और अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वकील नवजोत सिंह सोढ़ी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए लोगों में बहुत उत्साह था, जैसा कि इस समय लोगों के एकत्र होने से स्पष्ट था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IFbbyk
via IFTTT
बहल ने कहा -राजस्व विभाग पंजाब सहित अन्य विभागों के 1533 पदों पर भर्ती जल्द शुरू होगी
पंजाब सरकार की लोगों के प्रति प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए, युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए, पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने जेल विभाग, पंजाब में सहायक अधीक्षक जेल की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
सेवा चयन बोर्ड, पंजाब के अध्यक्ष रमन बहल ने कहा कि इन पदों के लिए आवेदन 16 नवंबर से 07 दिसंबर, 2020 तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 10 दिसंबर थी। रमन बहल ने कहा कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए जेल के सहायक अधीक्षक के पद के लिए परीक्षा के संभावित पाठ्यक्रम को भी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
जेलों और अन्य भर्तियों के लिए बोर्ड द्वारा आयोजित किए जाने वाले परीक्षणों की तैयारी करने की सलाह दी ताकि समाज को अच्छा, जानकार और प्रतिबद्ध स्टाफ प्रदान किया जा सके।अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष बहल ने आज यहां इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि बोर्ड ने विभिन्न विभागों में जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 443 पदों और राजस्व विभाग, पंजाब में पटवारियों के 1090 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की भी मंजूरी दे दी है।
इस संबंध में एक विज्ञापन जल्द ही जारी किया जाएगा और उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जाएंगे और पारदर्शी तरीके से लिखित परीक्षा आयोजित करने के बाद योग्यता के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IqODSc
via IFTTT
गरीब बच्चों के परिवारों के साथ दिवाली मनाई
हर घर में रोशनी हो, हर घर में दिवाली की खुशी हो। इस सोच के साथ कांग्रेसी नेता और जीरकपुर विकास मंच के प्रधान अनिल जैन और उनकी टीम ने गरीब बच्चों के साथ दिवाली मनाई। अनिल जैन ने जीरकपुर, ढकौली, बलटाना और आसपास के एरिया में रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चों के लिए दिवाली के तोहफे दिए। जो बच्चे इस समय कुछ खरीद नहीं सकते।
सभी बच्चों के लिए एक-एक बैग तैयार कर उसमें मिठाई, खाने-पीने की चीजें भेंट की गई। इसमें राजेश गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, हरप्रीत सेठी, धीरज नेगी व अन्य लाेगों ने बच्चों को ये गिफ्ट भेंट किए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nr3dIb
via IFTTT
80 नए संक्रमित मिले, 40 मरीज पंचकूला के; 527 मरीज एक्टिव हुए ताे रिकवरी रेट भी 91.7 पहुंचा
शुक्रवार काे काेराेना वायरस के 80 नए मामले आए हैं, जिसमें 40 मरीज पंचकूला के रहने वाले हैं। वहीं, अब जिले में एक्टिव केस बढ़ते जा रहे है, जिसके बाद अब 527 मरीज सक्रिय हैं। इससे रिकवरी रेट भी पहले से काफी कम हाे गया है। अब जिले का रिकवरी रेट 91.7 प्रतिशत पर अा गया है। 40 नए मामलाें में महज 5 मामले ही ग्रामीण क्षेत्रों से हैं, जबकि 35 मरीज शहरी क्षेत्र के हैं।
इन सेक्टरों में मिले काेरोना संक्रमित...
शुक्रवार काे सेक्टर-9, सेक्टर-8, सेक्टर-7, सेक्टर-6, सेक्टर-4, सेक्टर-11, सेक्टर-12, सेक्टर-15, सेक्टर-16, सेक्टर-20, सेक्टर-26 और सेक्टर-27 से भी मरीज पाॅजिटिव आए है। अब कुछ दिनाें से जिले के सेक्टराें में काफी ज्यादा केस आ रहे हैं। अब जिले में 10,287 मरीज काेराेना पाॅजिटिव हाे गए हैं, जिसमें जिले के 7,823 मरीज हैं और इनमें 7,179 मरीज ठीक भी हाे गए हैं।
जिले में काेराेना वायरस से अभी तक 117 मरीजाें की माैत हाे चुकी है और 160 ऐसे काेराेना पाॅजिटिव मरीज है जाे हेल्थ केयर वर्कर है। वहीं, अभी तक जिले में 99,143 लाेगाें के काेराेना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन सैंपल शामिल है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36xdf3z
via IFTTT
यहां मां कामाक्षी 8 वर्ष की कन्या के रूप में विराजित, आज दीपावली पर घर-घर जाकर भक्तों को दर्शन देंगी
6.8 लाख करोड़ का काम मुफ्त करती हैं गृहलक्ष्मी; सोना नहीं, अब पैलेडियम सबसे महंगा मेटल
Thursday, 12 November 2020
दिल्ली में मीटिंग आज, किसान बोले- कृषि कानून रद्द कराएंगे
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात के लिए 30 किसान जत्थेबंदियां सहमत हो गई हैं। वीरवार को चंडीगढ़ में किसान जत्थेबंदियों की पांच घंटे तक चली मीटिंग में केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत के लिए तीन प्रतिनिधियों डाॅ. दर्शन पाल, बलबीर सिंह राजेवाल और कुलवंत सिंह संधू का चयन किया गया।
हालांकि मीटिंग में सभी किसान जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। किसान नेता हरमीत सिंह कादियां की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में तीन केंद्रीय कानून रद्द होने तक संघर्ष जारी रखने, 18 नवंबर को चंडीगढ़ में रिव्यू मीटिंग और 26-27 नवंबर को ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर दिल्ली कूच करने का फैसला लिया गया।
शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक में कोई सकारात्मक पहल होने पर रेलवे मालगाड़ियों के साथ-साथ 35 पैसेंजर ट्रेनों का भी परिचालन कर सकता है। त्योहारों के मद्देनजर 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 35 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें 17 फिरोजपुर मंडल की हैं। मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने कहा कि ट्रैक पूरी तरह खाली होने पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
ट्रैक्टर-ट्रालियों में राशन, तंबू लेकर दिल्ली कूच करेंगे
किसान जत्थेबंदियों ने चेतावनी दी है कि तीनों कृषि कानून रद्द न होने पर संघर्ष और तेज किया जाएगा। दिवाली पर मशालें लेकर कृषि कानूनों का विरोध करेंगे। भारती किसान यूनियन एकता (डकौंदा) के प्रधान बूटा सिंह बुर्जगिल ने बताया कि देशभर की 500 जत्थेबंदियों के नेतृत्व में 26-27 नवंबर को लाखों किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों में राशन और तंबू लेकर दिल्ली जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3niVoUH
via IFTTT
संधू हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग, सरकार को नोटिस
शौर्य चक्र अवार्डी कामरेड बलविंदर सिंह संधू की हत्या का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया। बलविंदर संधू की पत्नी जगदीश कौर संधू ने याचिका दायर कर सीबीआई जांच और परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है। हाईकोर्ट ने पंजाब और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जस्टिस कर्मजीत सिंह ने 8 दिसंबर के लिए अगली सुनवाई तय की है। बलविंदर सिंह संधू के वकील प्रदीप विर्क ने बताया कि परिवार एसआईटी की जांच से संतुष्ट नहीं है उन्हें आशंका है कि हत्या में पंजाब पुलिस के सीनियर अफसर भी हो सकते हैं। जेल प्रशासन पर भी सवाल खड़े होते हैं।
कोर्ट ने कहा कि पहले वह पंजाब पुलिस की एसआईटी की जांच के बारे में जानना चाहते हैं, इसलिए पंजाब सरकार डीजीपी और एसआईटी से जवाब तलब किया गया है। विर्क ने बताया कि परिवार केंद्र सरकार से सुरक्षा चाहता है क्योंकि पंजाब सरकार कब सुरक्षा वापस ले लेती है पता भी नहीं चलता। इस पर कोर्ट ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि परिवार को सिक्योरिटी की जरूरत है या नहीं, इस पर जवाब दें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IBvnkE
via IFTTT
दिवाली की रात 10 बजे के बाद पटाखे चलाए तो होगी कार्रवाई
दिवाली की रात 8 से 10 बजे के बाद या पहले पटाखे चलाने पर जुर्माने के साथ थानाें के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखने काे पुलिस और सिविल प्रशासन के अधिकारियों की टीमें बनाई जाएंगी। इन टीमों को एक एरिया अलाॅट किया जाएगा।
जहां पर यह अधिकारी जाकर चेकिंग करेंगे और देखेंगे की कोई रात 10 बजे के बाद पटाखे तो नहीं चला रहा है। सरकार नहीं चाहती है दिवाली के दिन प्रदूषण बढे़। इसके लिए नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटने को कहा गया है। अधिकारी अपने इलाकों में ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सकेंगे। वहीं, शहरी क्षेत्रों में ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिकारियों की नजर रहेगी। डीजीपी दिनकर गुप्ता का कहना है कि तय समय के बाद पटाखे चलाने वालों पर पुलिस की खास नजर रहेगी। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर सकती है।
पुलिस थाने ही नहीं चौकी इंचार्ज की भी लगेगी ड्यूटी
पटाखे चलाने के समय के नियम का पालन करवाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा थाने ही नहीं चौकी स्तर पर भी अधिकारियों की जिम्मेदारर फिक्स की जाएगी। ताकि हर कोई अपनी जिम्मेदारी को देखते हुए सड़कों पर उतर कर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकें।
डीएसपी और एसडीएम भी अपने इलाकों में सख्ती बरतेंगे...
अपने इलाकों मे सरकार के नियमों का पालन करवाने को लेकर इलाके के एसडीएम और डीएसपी स्तर के अधिकारी की जिम्मेदारी फिक्स की जाएगी। यह अधिकारी अपने अधीन काम करने वाले कर्मचारियों से रिपोर्ट लेते रहेंगे और अगले दिन विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित करेंगे। वहीं, जिला स्तर पर सिविल अधिकारी यह भी तय करेंगे कि पटाखे चलाने के समय का पालन लोगों से कैसे कराया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K3rPZ3
via IFTTT
दिल्ली में मीटिंग आज, किसान बोले- कृषि कानून रद्द कराएंगे
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात के लिए 30 किसान जत्थेबंदियां सहमत हो गई हैं। वीरवार को चंडीगढ़ में किसान जत्थेबंदियों की पांच घंटे तक चली मीटिंग में केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत के लिए तीन प्रतिनिधियों डाॅ. दर्शन पाल, बलबीर सिंह राजेवाल और कुलवंत सिंह संधू का चयन किया गया।
हालांकि मीटिंग में सभी किसान जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। किसान नेता हरमीत सिंह कादियां की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में तीन केंद्रीय कानून रद्द होने तक संघर्ष जारी रखने, 18 नवंबर को चंडीगढ़ में रिव्यू मीटिंग और 26-27 नवंबर को ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर दिल्ली कूच करने का फैसला लिया गया।
शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक में कोई सकारात्मक पहल होने पर रेलवे मालगाड़ियों के साथ-साथ 35 पैसेंजर ट्रेनों का भी परिचालन कर सकता है। त्योहारों के मद्देनजर 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 35 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें 17 फिरोजपुर मंडल की हैं। मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने कहा कि ट्रैक पूरी तरह खाली होने पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
ट्रैक्टर-ट्रालियों में राशन, तंबू लेकर दिल्ली कूच करेंगे
किसान जत्थेबंदियों ने चेतावनी दी है कि तीनों कृषि कानून रद्द न होने पर संघर्ष और तेज किया जाएगा। दिवाली पर मशालें लेकर कृषि कानूनों का विरोध करेंगे। भारती किसान यूनियन एकता (डकौंदा) के प्रधान बूटा सिंह बुर्जगिल ने बताया कि देशभर की 500 जत्थेबंदियों के नेतृत्व में 26-27 नवंबर को लाखों किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों में राशन और तंबू लेकर दिल्ली जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3niVoUH
via IFTTT
New video by Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker on YouTube - go check it out ;-)
Watch on YouTube here: बेटे की शादी में अंबानी की कंजूसी! #OneMinuteBusinessIdea #Shorts Via Christian Gasper
-
Watch on YouTube here: बेटे की शादी में अंबानी की कंजूसी! #OneMinuteBusinessIdea #Shorts Via Christian Gasper
-
स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के पेरेंट्स के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से ऑनलाइन प्रोग्राम करवाया जाएगा। क्र...