पीयू ने हॉस्टल में रह रहे छात्रों को सर्कुलर जारी करके एक बार हॉस्टल खाली करने के लिए लिखा है। डीएसडब्ल्यू प्रो. एसके तोमर की ओर से जारी आदेश के अनुसार स्टूडेंट्स को आखिरी पेपर के तीन दिन में कमरा खाली करना होगा। मंगलवार को ही वार्डनों ने छात्रों को हॉस्टल खाली करने के लिए कहा था। कुछ स्टूडेंट्स ने तीन तो कुछेक ने आठ दिन के अंदर अपने जाने का इंतजाम किया हुआ है।
हॉस्टल नंबर पांच के एक छात्र ने बताया कि उनका पूरा एरिया इस समय कंटेनमेंट जोन है। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का ये स्टूडेंट यहां पर ना सिर्फ पढ़ाई कर रह रहा है बल्कि पार्ट टाइम जॉब से परिवार की मदद भी क्योंकि इन दिनों पिता काम पर नहीं जा पा रहे। अगले महीने एग्जाम हैं जिसके लिए उन्होंने चंडीगढ़ ही सेंटर भरा है। इतनी हैसियत नहीं कि एक बार घर जाकर तुरंत वापिस लौट सकें।
उन्होंने वार्डन को जाने की डेट बता दी थी लेकिन अब नए आदेश से परेशान हैं। ऐसे ही उनके जैसे तीन-चार स्टूडेंट्स और हैं। प्रो एसके तोमर का कहना है कि आम हालात से अब की परिस्थितियां बिल्कुल अलग है। कैंपस में कोविड के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ये जानकारी स्टूडेंट्स को पहले से ही दी जाती है कि पेपर खत्म होने के 72 घंटे में हॉस्टल छोड़ना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33gOjN8
via IFTTT
No comments:
Post a Comment