जेईई और एनईईटी परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर एनएसयूआई की तरफ से रविवार को भी भूख हड़ताल जारी रखी गई। कांग्रेस भवन सेक्टर-35 के बाहर एनएसयूआई लीडर्स अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
रविवार को पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट बरिंदर सिंह ढिल्लों भी यहां पर पहुंचे। एनएसयूआई लीडर मनोज लगाना और बरिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि इस वक्त अपने लोगों को बचाने के लिए लगे हुए हैं और ज्यादा से ज्यादा एहतियात बरत रहे हैं लेकिन यहां पर केंद्र सरकार ऐसा कुछ नहीं कर रही है।
लाखों स्टूडेंट्स सितंबर महीने में होने वाली इन परीक्षाओं में आएंगे लेकिन कोरोना भी दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित किया जाए क्योंकि इस वक्त सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं और स्टूडेंट को इस से बचाना जरूरी है।
लीडर्स ने कहा कि ऐसे मौके पर परीक्षाओं का आयोजन किसी भी तरह से सही नहीं है इसीलिए इसका विरोध पूरे देश में किया जा रहा है। भूख हड़ताल में बैठे मेंबर्स ने कहा कि अगर केंद्र सरकार परीक्षाओं को स्थगित नहीं करती है तो फिर मजबूरी में सभी को सड़क पर उतरेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34OH6FA
via IFTTT
No comments:
Post a Comment